विज्ञापन
This Article is From Dec 16, 2020

Vijay Diwas 2020: इन मैसेजेस और Quotes से देश के वीर शहीदों को दें श्रद्धांजलि

16 दिसंबर के दिन ही पाकिस्तानी सेना ने अपने हथियार भारतीय सेना के समाने डाल दिए और हार स्वीकर कर ली. इस विजय के उपलक्ष्य में हर साल 16 दिसंबर को विजय दिवस मनाया है और देश के वीर जवानों को याद किया जाता है.

Vijay Diwas 2020: इन मैसेजेस और Quotes से देश के वीर शहीदों को दें श्रद्धांजलि
Vijay Diwas 2020: इन मैसेजेस और Quotes से देश के वीर शहीदों को दें श्रद्धांजलि

Vijay Diwas 2020: हर साल देश में 16 दिसंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच हुए 1971 के युद्ध की जीत की याद और युद्ध में शहीद जवानों के सम्मान में विजय दिवस (Vijay Diwas) मनाया जाता है. 16 दिसंबर 1971 को पाकिस्तानी सेना के 93000 सैनिकों ने भारत से बहादुर सैनिकों के सामने समर्पण कर दिया था. तब यह संघर्ष बांग्लादेश मुक्ति संग्राम का परिणाम था. जब बांग्लादेश पूर्वी पाकिस्तान के नाम से जाना जाता था. तब से देश में हर वर्ष 16 दिसंबर को विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है. विजय दिवस पर आप भी इन संदेशों को सोशल मीडिया पर अपने परिचितों, दोस्तों या रिश्तेदारों को शेयर कर देश के वीर जवानों से श्रद्धांजलि दे सकते हैं.

Vijay Diwas 2020: जानिए, 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की विजय से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य

Vijay Diwas Messages and Quotes in Hindi

lvcfm66

कुछ नशा तिरंगे की आन का है

कुछ नशा मात्रभूमि की शान का है

हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा

नशा ये हिंदुस्तान की शान का है

विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

8f2obuco

आज सलाम है उन वीरो को

जिनके कारण ये दिन आता है

वो माँ खुशनसीब होती है

बलिदान जिनके बच्चो का

देश के काम आता है

विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

ffbunn08

उनके हौसले का भुगतान क्या करेगा कोई

उनकी शहादत का क़र्ज़ देश पर उधार है

आप और हम इस लिए खुशहाल हैं क्योंकि

सीमा पे सैनिक शहादत को तैयार हैं

विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

rsenv2q8

मुझे तन चाहिए न धन चाहिए

बस अमन से भरा ये वतन चाहिए

जब तक जिंदा रहूँ इस मात्रभूमि के लिए

और जब मरू तो तिरंगा कफ़न चाहिए

विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

admohm1g

नहीं सिर्फ जश्न मनाना, नहीं सिर्फ झंडे लहराना

ये काफी नहीं है वतन पर, यादों को नहीं भुलाना

जो कुर्बान हुए उनके लफ़्ज़ों को आगे बढ़ाना

खुद के लिए नही ज़िन्दगी वतन के लिए लुटाना

विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

ephentko

जब आँख खुले तो धरती हिन्दुस्तान की हो

जब आँख बंद हो तो यादेँ हिन्दुस्तान की हो

हम मर भी जाए तो कोई गम नही लेकिन

मरते वक्त मिट्टी हिन्दुस्तान की हो

विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

mhbkes68

ये बात हवाओं को बताये रखना

रोशनी होगी चिरागों को जलाये रखना

लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की

ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना

विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें-

कारगिल में हमारे जांबाजों ने दुश्मन पर विजय की अजर-अमर गाथा लिखी थी : ओम बिरला

'कारगिल विजय दिवस' पर बोले राजनाथ सिंह, 'राष्ट्रीय सुरक्षा के दायरे में आत्मरक्षा के लिए...'

प्रयागराज के सैंड आर्टिंस्ट ने कारगिल विजय दिवस पर शहीद सैनिकों को इस अंदाज में दी श्रद्धांजलि

मन की बात : PM मोदी ने कारगिल से कोरोना तक पर की बात, बोले- खतरा अभी टला नहीं; जानें 10 बड़ी बातें

कारगिल विजय दिवस : PM मोदी बोले- जवानों की बहादुरी से पीढ़ियों को मिलेगी प्रेरणा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
सफेद बालों से आ गए हैं तंग तो इस जड़ी-बूटी का करें इस्तेमाल, व्हाइट हेयर निकलने हो सकते हैं कम
Vijay Diwas 2020: इन मैसेजेस और Quotes से देश के वीर शहीदों को दें श्रद्धांजलि
गर्मियां जाने लगी हैं लेकिन टैनिंग से चेहरे पर अब भी मैल जमा नजर आता है, तो यहां जानिए Sun Tan हटाने के रामबाण तरीके 
Next Article
गर्मियां जाने लगी हैं लेकिन टैनिंग से चेहरे पर अब भी मैल जमा नजर आता है, तो यहां जानिए Sun Tan हटाने के रामबाण तरीके 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com