
इस वैलेंटाइन टैटू के जरिए जाहिर करें प्यार
नई दिल्ली:
प्यार को इजहार करने के कई तरीके होते हैं, लेकिन इस बार ट्रेंड्स टैटूज का है. इसके जरिए लोग कई तरीकों से अपने प्यार का इजहार कर रहे हैं. जैसे हाथों पर मैचिंग पंख बनवाना या फिर हार्ट बीट गुदवाना. अगर आप भी स्पेशल टैटूज बनवाना चाहते हैं तो टैटू आर्टिस्ट विकास और मिकी मलानी के ये टिप्स पढ़ें.
जानिए क्यों मनाया जाता है वैलेंटाइन डे?
1. शादी की अंगूठी अदला-बदली करने से पहले अंगूठी की आकृति वाला टैटू गुदवाया जा सकता है.
2. एक-दूसरे की कलाई पर शादी की सालगिरह की तारीख वाला टैटू गुदवाया जा सकता है. रोमन संख्या में तारिख लिखवाने पर टैटू देखने में और सुंदर लगेगा.
Happy Valentine's Day 2018: इस वैलेंटाइन डे पर आपसे नहीं हटेगी ‘उनकी’ नजर
3. कलाई या पैर या जहां भी चाहे मैचिंग पंख की आकृति वाला टैटू गुदवा सकते हैं.
4. जोड़े टॉर्सो पर प्यार के संदेश वाला टैटू गुदवा सकते हैं, एक साथी आधा संदेश अपने टॉर्सो पर बनवाएं, जबकि दूसरा साथी आधा संदेश अपने टॉर्सो पर गुदवाएं और दोनों जब साथ आएं तो यह संदेश पूरा हो. जो सच में कुछ अलग होगा.
Valentine's Day 2018: इन आसान 7 ब्यूटी टिप्स से मिलेगा दमकता चेहरा हर दिन
5. जोड़े अपने कंधों पर 'क्वीन ऑफ हॉर्ट्स' और 'किंग ऑफ हॉर्ट्स' टैटू भी गुदवा सकते हैं.
6. इसके अलावा ताला व चाभी, 'सोल एंड मेट' और तीर व दिल की आकृति वाले टैटू भी गुदवाए जा सकते हैं.
INPUT - IANS
देखें वीडियो - दांतों का यूं रखें ख्याल
जानिए क्यों मनाया जाता है वैलेंटाइन डे?
1. शादी की अंगूठी अदला-बदली करने से पहले अंगूठी की आकृति वाला टैटू गुदवाया जा सकता है.
2. एक-दूसरे की कलाई पर शादी की सालगिरह की तारीख वाला टैटू गुदवाया जा सकता है. रोमन संख्या में तारिख लिखवाने पर टैटू देखने में और सुंदर लगेगा.
Happy Valentine's Day 2018: इस वैलेंटाइन डे पर आपसे नहीं हटेगी ‘उनकी’ नजर
3. कलाई या पैर या जहां भी चाहे मैचिंग पंख की आकृति वाला टैटू गुदवा सकते हैं.
4. जोड़े टॉर्सो पर प्यार के संदेश वाला टैटू गुदवा सकते हैं, एक साथी आधा संदेश अपने टॉर्सो पर बनवाएं, जबकि दूसरा साथी आधा संदेश अपने टॉर्सो पर गुदवाएं और दोनों जब साथ आएं तो यह संदेश पूरा हो. जो सच में कुछ अलग होगा.
Valentine's Day 2018: इन आसान 7 ब्यूटी टिप्स से मिलेगा दमकता चेहरा हर दिन
5. जोड़े अपने कंधों पर 'क्वीन ऑफ हॉर्ट्स' और 'किंग ऑफ हॉर्ट्स' टैटू भी गुदवा सकते हैं.
6. इसके अलावा ताला व चाभी, 'सोल एंड मेट' और तीर व दिल की आकृति वाले टैटू भी गुदवाए जा सकते हैं.
INPUT - IANS
देखें वीडियो - दांतों का यूं रखें ख्याल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं