विज्ञापन
This Article is From Feb 04, 2022

Valentine Day 2022: जेब में कम है पैसा, लेकिन Valentine Day पर करनी है रोमांटिक डेट, तो ये हैं दिल्ली की फ्री जगहें

Valentine Travel Special: वैलेंटाइन डे के मौके पर अपने पार्टनर का दिन खास बनाने और उनके साथ वक्त बिताने के लिए लोगों ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. हर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं दिल्ली की बेस्ट रोमांटिक जगहें, जहां आप अपने साथी के साथ इस दिन को और भी स्पेशल बना सकते हैं.

Valentine Day 2022: जेब में कम है पैसा, लेकिन Valentine Day पर करनी है रोमांटिक डेट, तो ये हैं दिल्ली की फ्री जगहें
Valentine Day 2022: दिल्ली के इन रोमांटिक प्लेस पर सोलमेट के साथ बिताएं गोल्डन टाइम
नई दिल्ली:

Happy Valentine Day 2022: फरवरी का महीना प्यार (Valentine Week) करने वालों के लिए बेहद खास होता है. इस महीने में कपल एक-दूसरे से प्यार का इजहार करते हैं. एक-दूसरे के साथ गोल्डन टाइम बिताते हैं, जो हमेशा यादगार रहे. आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में कपल्स को बहुत ही कम एक साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने का मौका मिलता है और जब प्लानिंग करते भी हैं, तो कहां घूमने जाएं, कौन सी जगह अच्छी है. इन सब सवालों में ही समय बर्बाद हो जाता है. वैलेंटाइन डे (Valentine Travel Special) के मौके पर अपने पार्टनर का दिन खास बनाने और उनके साथ वक्त बिताने के लिए लोगों ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं.

हर साल 14 फरवरी (14th February) को वैलेंटाइन डे (Valentine Day) मनाया जाता है. इस मौके पर आप भी अपने पार्टनर के साथ घूमने जा सकते हैं. अगर आप भी अपने पार्टनर के लिए किसी रोमांटिक डेट का प्लान कर रहे हैं तो सबसे जरूरी है एक खूबसूरत और रोमांटिक जगह (Romantic Destinations), जहां आप अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकें. आज हम आपको बताने जा रहे हैं दिल्ली की बेस्ट रोमांटिक जगहें (Travel Destinations For Valentine's Day), जहां आप अपने साथी के साथ इस दिन को और भी स्पेशल बना सकते हैं.

वैलेंटाइन डे पर इन जगहों पर घूमें | Best Romantic Places In Delhi Couple Romantic Date

tjrh4j7o

हौज खास कॉम्प्लेक्स | Hauz Khas Complex

अगर आपका बजट बिगड़ा हुआ है तो आप दिल्ली में फ्री में कुछ जगहों का आनंद ले सकते हैं. दिल्ली के हौज खास में कई रोमांटितक जगहें हैं. हौज खास कॉम्प्लेक्स घूमने के लिए मजेदार जगहों में से एक है. इसके साथ ही यह जगह कपल्स के लिए सबसे ज्यादा पसंदीदा जगहों में से एक है. यहां आप मस्जिद, फिरोज शाह का मकबरा और एक इस्लामी मदरसा भी देख सकते हैं. यहां कई पार्क भी हैं, जहां आप दोनों आराम से बैठकर पिकनिक का भी मजा ले सकते हैं. यहां बने फोर्ट में कपल घंटों वक्त बिता सकते हैं या फिर डियर पार्क जा सकते हैं. यहां आप कैंडल लाइट डिनर का लुत्फ भी उठा सकते हैं. हौज खास विलेज में कई सारे रूफटॉप रेस्टोरेंट और डिस्को भी हैं, जो आपके दिन को रंगीन बना देगा.

bk3ve67

द गार्डन रेस्टोरेंट, लोधी गार्डन | Lodhi Garden

कपल के लिए दिल्ली का लोधी गार्डन बेस्ट है. यहां स्थित गार्डन रेस्टोरेंट की खूबसूरत डेकोरेशन और ग्रीनरी रोमांटिक माहौल बनाती है. पार्टनर के साथ यहां आप शानदार पल का आनंद ले सकते हैं. यहां दिल्ली का बेस्ट एल्फ्रेसको (खुले में बैठने की व्यवस्था) रेस्टोरेंट भी है, जहां आप खाने का भी आनंद ले सकते हैं.

8fpstjb

महरौली में ऐतिहासिक जगहें | Historical places in Mehrauli

अगर आप इतिहास प्रेमी हैं, तो महरौली पुरातत्व पार्क में ऐतिहासिक जगहों की सैर करना, दिल्ली में मुफ्त में घूमने वाली जगहों में आता है. महरौली में लगभग 440 स्मारक हैं, जो 10वीं शताब्दी से लेकर औपनिवेशिक काल तक के यहां देखे जा सकते हैं. आप यहां जमाली खमाली मस्जिद, सूफी कवि जमाली का मकबरा और बलबन और कुली खान के मकबरे जैसे कई स्मारकों को देख सकते हैं.

1is8iv1o

गार्डन ऑफ फाइव सेंसेस | Garden of Five Senses

यहां कई सारे गार्डन हैं, जहां आप अपने पार्टनर के साथ ग्रीनरी का मजा लेते हुए एक दूसरे के साथ टाइम स्पेंड कर सकते हैं. इतना ही नहीं यहां स्थित रेस्टोरेंट में आप टेस्टी खाने का भी लुत्फ उठा सकते हैं. अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक डेट पर जाने के लिए गार्डन ऑफ फाइव सेंसेस परफेक्ट प्लेस है. यह महरौली और साकेत के बीच में पड़ता है. यह प्रेमी जोड़ों के लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है.

t5v6dhj

अग्रसेन की बावड़ी | Agarsen ki baoli

दिल्ली में एक और ऐसी जगह है, जहां आप अपने पार्टनर के साथ फ्री में कुछ समय शांति से निकाल सकते हैं. इतिहास और वास्तुकला (Architecture) प्रेमियों को एक बार अग्रसेन की बावड़ी जरूर जाना चाहिए. ये बावड़ी अपने प्राचीन विश्व आकर्षण के लिए जानी जाती है, जिसे महाभारत के समय में बनाया गया था. यहां आप अपने समवन के साथ कुछ समय अकेले बिताकर फोटोज क्लिक कर सकते हैं. 

2fmrdp

दमदमा झील  | Damdama Lake, Faridabad

दिल्ली के रोमांटिक जगहों में से एक है दमदमा झील, जो कपल्स के घूमने के लिए बेस्ट है. दिल्ली से इस झील की दूरी 50 किमी है, जहां आप ड्राइव करके दो घंटे में पहुंच सकते हैं. ये झील उन कपल्स के लिए एकदम परफेक्ट है, जो प्रकृति के बीच बैठकर कुछ स्पेशल टाइम अपने पार्टनर के साथ खास समय बिताना चाहते हैं. ये आकर्षक झील 3000 एकड़ में फैली हुई है, जो पर्यटकों के बीच काफी पसंदीदा स्पॉट है. इस झील के आसपास कई खूबसूरत रिजॉर्ट भी हैं, यहां आप रातभर के लिए भी रुक सकते हैं.

शादी वाले दिन भी 'वर्क फ्रॉम होम' कर रही है दुल्हन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com