अंकित श्वेताभ: सूर्ख लाल रंग का चुकंदर (Beetroots in Winter) ठंड के मौसम में बहुत ज्यादा देखने को मिलता हैं. ये आपके शरीर, स्किन और बालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं. चुकंदर में आयरन, पोटाशियम, सोडियम और एंटीञक्सीडेंट की अच्छी मात्रा पाई जाती हैं. इसी वजह से ये कई बीमारियों के लिए दवा की तरह काम करता है. वैसे तो इस लाल सब्जी को ज्यादातर लोग सलाद के रूप में खाते हैं, लेकिन अगर आप इसका सेवन सुबह के समय खाली पेट (Beetroot in empty Stomach) करेंगे तो इसके बहुत से चमतकारी फायदे हो सकते हैं.
खाली पेट चुकंदर खाने के फायदे | Eating Beetroot in empty stomach
यूरिक एसिड को कंट्रोल करने के लिएकुछ लोगों को यूरिन निकलने में दिक्कत या जलन होती हैं. ऐसा यूरिक एसिड बढ़ने के कारण होता है. इसमें राहत पाने के लिए आप चुकंदर का सेवन कर सकते हैं. इसे खाने से शरीर में मौजूद किसी भी तरह का टॉक्सिन पेशाब के रास्ते बाहर आ जाता है.
कई लोग ब्लोटिंग, पेट फूलने और वॉटर रिटेंशन की बीमारी से परेशान रहते हैं. खाली पेट चुकंदर खाने से ये बीमारियां ठीक हो सकती हैं. इसमें मौजूद पोषक तत्व पेट फूलने की दिक्कत को ठीक कर सकते हैं.
वजन कम करने के लिएवजन कम करने में या कंट्रोल (Weight Loss by beetroot) करने में चुकंदर लाभकारी साबित हो सकता है. खाली पेट रोज इसका सेवन करें और कुछ ही दिनों में असर देखें. असल में इसमें भारी मात्रा में डाइटरी फाइबर मिलते हैं जो भूख नहीं लगने देते हैं.
शरीर में खून की कमी होने पर एनीमिया की समस्या होती है. इसकी वजह से कमजोरी और थकान महसूस होता है. खासतौर से महिलाओं को इसकी शिकायत होती है. चुकंदर शरीर में खून की मात्रा को सही बनाकर रखने में मदद करता हैं. इसे खाली पेट खाने से खून की कमी दूर हो सकती है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं