विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Feb 01, 2023

फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण के पास है बेहतरीन साड़ी कलेक्शन, कांजीवरम से लेकर सिल्क Saree करती हैं कैरी

Finance Minister Nirmala Sitharaman: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपनी साड़ी की पसंद के चलते भी अक्सर सुर्खियां बटोर लेती हैं. देखिए कैसी रंग-बिरंगी हैं उनकी साड़ियां. 

Read Time: 3 mins
फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण के पास है बेहतरीन साड़ी कलेक्शन, कांजीवरम से लेकर सिल्क Saree करती हैं कैरी
FM Nirmala Sitharaman Saree: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की साड़ियां हैं सबसे अलग. 

FM Nirmala Sitharaman: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अक्सर ही एक से बढ़कर एक साड़ियों में नजर आती हैं. कभी संबलपुरी तो कभी कांजीवरम, कॉटन और सिल्क साड़ियां पहनें निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) सुर्खियां बटोर लेती हैं. बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने यह ब्लैक और गोल्डन बोर्डर वाली लाल रंग की साड़ी पहनी. यह सिल्क साड़ी वित्त मंत्री के उत्साह का अच्छाखासा प्रदर्शन कर रही है. बजट (Budget) के दौरान पहनी गई साड़ियों पर तो वित्त मंत्री के कलेक्शन की चर्चा होती ही है, इसके अलावा आम दिनों पर भी वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण ऐसी साड़ियां पहनती हैं जो अधिकतर हैंडलूम की होती हैं. 

c2rs3948

इस लाइट ब्लू जामदानी साड़ी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कई अवसरों पर पहन चुकी हैं. इस साड़ी पर लाइट ब्लू पर वाइट और ब्लैक कलर का प्रिंट है. इसके किनारे मोटा बोर्डर भी है जो साड़ी का लुक (Saree Look) बेहतर बना रहा है. इसके अलावा. वित्त मंत्री ने इस साड़ी को बिना अधिक एक्सेसराइज करते हुए पहना है. 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अनेक बार चेक्ड सिल्क और कॉटन साड़ियों में भी नजर आई हैं. इस साड़ी को ही देख लीजिए जिसका ब्लू और पिंक बोर्डर ऑफ वाइट साड़ी से कोंट्रास्ट कर रहा है. इस हैंडलूम साड़ी (Handloom Saree) की ही तरह वित्त मंत्री के कलेक्शन में लाल, पीली और हरी चेक्ड साड़ियां शामिल हैं. 


काशी तमिल संगम के दौरान भी इस लिलएक सम्बलपुरी साड़ी में वित्त मंत्री नजर आई थीं. यह सम्बलपुरी इकत साड़ी है जिसके बोर्डर पर गोल्डन डिजाइन है. इस साड़ी को सीतारमण कई मौकों पर अलग-अलग रंग के ब्लाउज के साथ मिस-मैच करके पहन चुकी हैं. 

नेशनल साइंस फाउंडेशन, वॉशिंगटन के हेडक्वाटर्सम में पहुंची वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सलेटी रंग की साउथ कॉटन साड़ी पहनकर पहुंची. इस सलेटी रंग की साड़ी को वित्त मंत्री ने पिंक कलर के ब्लाउज के साथ पहना और इस साड़ी का बोर्डर भी गुलाबी रंग का ही है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
बालों को घना बना देगा एक्सपर्ट का बताया यह मैजिक वॉटर, चुटकियों में बनकर हो जाएगा तैयार
फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण के पास है बेहतरीन साड़ी कलेक्शन, कांजीवरम से लेकर सिल्क Saree करती हैं कैरी
डर्मेटोलॉजिस्ट ने बताया इन 5 ब्यूटी टूल्स का कभी नहीं करना चाहिए इस्तेमाल, हो सकती है त्वचा डैमेज
Next Article
डर्मेटोलॉजिस्ट ने बताया इन 5 ब्यूटी टूल्स का कभी नहीं करना चाहिए इस्तेमाल, हो सकती है त्वचा डैमेज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;