
जब आपके पास एक पालतू जानवर हो तो घर से काम करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. उदाहरण के लिए अगर आप कोई जरूरी आर्टिकल लिख रहे हैं या फिर सिस्टम पर कोई दूसरा जरूरी काम कर रहे हैं लेकिन तभी आपके कीबोर्ड पर आपकी बिल्ली आकर बैठ जाए. या फिर आप टीवी पर लाइव मौसम की जानकारी दे रहे हैं और तभी आपका कुत्ता बीच में आ जाए और आपकी गोद में बैठ जाए.
दरअसल, ऐसा ही एक मामला हाल ही में सामने आया है और इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. यह घटना फिलिपीन्स की है, जहां एक जर्नलिस्ट टीवी पर लाइव थी लेकिन तभी कैमरे के फ्रेम में उनकी बिल्लियां आ गईं और लड़ाई करने लगीं. लाइव टीवी के दौरान कैमरे में नजर आ रही महिला के पीछे ही उसकी दो बिल्लियां लड़ते हुए दिखाई दे रही हैं.
यहां देखें वीडियो:
MY CATS HAVE NO CHILL @DorisBigornia pic.twitter.com/nJr3ZCedbG
— ???????????????????? ???????????????????????????????? (@nikkibigornia) May 15, 2020
सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग जर्नलिस्ट को सलाह दे रहे हैं कि उन्हें अपनी बिल्लियों को संभाल कर रखना चाहिए. वहीं कुछ अन्य पूरी तरह से इस घटना के साथ खुद को रिलेट कर पा रहे हैं. यहां देखें लोगों के रिएक्शन
LOL, cats can't be civil
— Dan #OustDuterteNOW (@BuffHufflepuff) May 15, 2020
@katehinds more cat propaganda.
— Tracie Hunte (@TracieHunte) May 17, 2020
Your Cats at your back got my attention so cute
— Divine Ramos Pacheco (@divine_ramos) May 16, 2020
वैसे आपको यह वीडियो कैसा लगा?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं