
मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा से जुड़ी जरूरी बातें.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
त्रिपुरा भारत का तीसरा सबसे छोटा राज्य है
मेघालय पहले आसाम का ही हिस्सा था
नागालैण्ड में सबसे ऊंची चोटी माउंट सरामति है
Meghalaya Election Results 2018 Live Updates: कड़ी सुरक्षा के बीच आज मतगणना जारी
मेघालय
1. मेघालय में ट्रैकिंग, केविंग, रॉक क्लाइबिंग, हैंड ग्लाइडिंग और वाटर स्पोर्ट्स जैसे कई एडवेंचर से भरपूर खेल मौजूद हैं.
2. मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग को 'स्कॉटलैंड ऑफ द ईस्ट' के नाम से भी जाना जाता है.
3. मेघालय पहले आसाम का ही हिस्सा था, लेकिन 21 जनवरी 1972 को खासी, गारो और जैंतिया हील्स जिलों को मिलाकर मेघायल राज्य बनाया गया.
4. मेघालय की आधिकारिक भाषा इंग्लिश है. इसके बाद खासी, पनार और गारो प्रमुख भाषाएं है.
5. मेघालय का 70 प्रतिशत हिस्सा जंगल है. इसी वजह से यह एशिया का सबसे उपजाऊ वनस्पति स्थान माना जाता है.
Assembly Election Result 2018 LIVE UPDATES: त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में मतगणना जारी
त्रिपुरा
1. त्रिपुरा भारत का तीसरा सबसे छोटा राज्य है. यह सिर्फ 10,491 वर्ग में फैला हुआ है. इस राज्य की रेलवे लाइन सिर्फ 66 किलोमीटर में ही फैली हुई है.
2. बंगाली और कोक बोरोक (त्रिपुरी भाषा) यहां की मुख्य भाषाएं हैं. ज्यादातर लोगों के बीच बांग्ला भाषा ही प्रमुख है.
3. यहां के रहने वाले लोगों का मुख्य उद्योग हैंडलूम यानी बुनाई है.
4. त्रिपुरा में दुर्गापूजा यहां का प्रमुख त्यौहार है.
5. त्रिपुरा में मुख्य पर्यटन केंद्र अगरतला, उदयपुर, त्रिपुरा सुन्दरी का मंदिर, नील महल, जामपुई हिल, सेफाजाला, पिलक और महामुनि हैं.
Nagaland Election Results 2018 Live Updates: नगा पीपुल्स फ्रंट और एनडीपीपी-बीजेपी गठबंधन के बीच टक्कर
नागालैंड
1. मेघालय की ही तरह पहले नागालैंड भी आसाम का हिस्सा था.
2. भारत की आजादी के दौरान नागालैंड के नागा लोग अपना विकास चाहते थे. इसीलिए आजादी के बाद नागालैंड को भारत के 16वें राज्य के तौर पर 1 दिसम्बर, 1963 को औपचारिक रूप से बनाया गया.
3. नागलैंड मे 16 जनजातियां अंगामी, आओ, चखेसंग, चांग, दिमासा कचारी, खियमनिंगान, कोनयाक, लोथा, फोम, पोचुरी, रेंगमा, संगतम, सूमी, इंचुंगेर, कुकी और ज़ेलियांग.
4. नागालैंड में टूरिस्ट के लिए ट्रैकिंग, रॉक क्लाइबिंग, जंगल कैम्पिंग जैसे एडवेंचर से भरपूर खेल मौजूद हैं.
5. नागालैंड में सबसे ऊंची चोटी माउंट सरामति है जिसकी समुंद्र तल से ऊंचाई 3840 मीटर है.
देखें वीडियो - चुनाव में फिल्मी सितारों की भरमार