विज्ञापन
This Article is From May 18, 2022

Tridha Choudhary ने हॉलीडे एंजॉय करते हुए शेयर कीं अपनी बीच लुक की खूबसूरत तस्वीरें, आप भी उनके इस स्टाइल को कर सकती हैं कॉपी

Tridha Choudhury Images : एक्ट्रेस के स्टाइलिश स्विमवियर कलेक्शन पर नजर डालेंगे तो पाएंगे कि उनसे इंस्पिरेशन लेने के लिए कितना कुछ है.

Tridha Choudhary ने हॉलीडे एंजॉय करते हुए शेयर कीं अपनी बीच लुक की खूबसूरत तस्वीरें, आप भी उनके इस स्टाइल को कर सकती हैं  कॉपी
आप भी बीच हॉलीडे प्लान कर रही हैं तो एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी से स्टाइल टिप्स ले सकती हैं.

Tridha Choudhury Instagram : गर्मियों के दिन समंदर के नीले पानी में डुबकियां लगाने और समंदर किनारे बैठे फुरसत के पल गुजारने के लिए शानदार होते हैं. आप भी बीच हॉलीडे प्लान कर रही हैं तो एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी से स्टाइल टिप्स ले सकती हैं. एक्ट्रेस के स्टाइलिश स्विमवियर कलेक्शन पर नजर डालेंगे तो पाएंगे कि उनसे इंस्पिरेशन लेने के लिए कितना कुछ है. वेब सीरीज आश्रम में बबीता का रोल निभा कर लोगों के दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी का हर अंदाज बेहद खास नजर आता है.

 हाल में त्रिधा चौधरी सोशल मीडिया पर एक ताजा पोस्ट में ऑरेंज स्ट्रैपी स्विमवियर में नजर आईं. प्लंजिंग नेकलाइन और पर्ल नेकलेस के साथ एक्ट्रेस का अंदाज देखते ही बनता है. सनसेट के वक्त खुद में खोई त्रिधा चौधरी किसी खूबसूरत गजल सी नजर आती है.
 

 अगर आपको लगता है कि स्विमिंग सूट एक शानदार बीच हॉलीडे के लिए काफी है तो आप त्रिधा चौधरी के इस प्रिंटेड शर्ट पर नजर डालें, जो उनके स्विमवियर के लिए कवरअप के तौर पर उनके स्टाइल को और भी अट्रैक्टिव बना रहा है.

 

त्रिधा चौधरी जहां भी जाती हैं अपनी चमक साथ लिए जाती हैं, येलो स्ट्रैपी बिकनी के साथ, दुबई में हॉलीडे एन्जॉय करती एक्ट्रेस सनग्लासेस और स्मॉल इयररिंग्स के साथ परफेक्ट हॉलीडे लुक क्रिएट करती है.
 

पूले किनारे इस व्हाइट प्रिंटेड कट आउट स्विमवियर में पोज करतीं त्रिधा चौधरी  फैशन की नई परिभाषा गढ़ती दिखती है. उनके इस स्टाइल और अंदाज का हर कोई कायल हो रहा है.
 

उफ्फ-उफ्फ, त्रिधा के इस स्टनिंग स्विमवियर और उनके स्टाइल को देख मुंह से यही शब्द निकलता है. एनिमल प्रिंटेड स्विमसूट के साथ ब्राउन चेक शर्ट पहन कर त्रिधा ये साबित कर रही हैं कि वो किसी फैशन लाइन को फॉलो नहीं करती बल्कि खुद उसे क्रिएट करती है.
 

त्रिधा चौधरी के स्टनिंग स्विमवियर कलेक्शन में से इस स्काई ब्लू प्रिंटेड स्ट्रेपलेस स्विमसूट पर नजर डालिए. सेम कलर की सनग्लास के साथ एक्ट्रेस दिलों की धड़कनें बढ़ा रही है.




 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Tridha Choudhary Beach Looks, Tridha Choudhary, त्रिधा चौधरी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com