विज्ञापन
This Article is From Aug 30, 2017

ग्लैमरस लुक के लिए चुनें स्टाइलिश स्टेटमेंट शोल्डर ड्रेस को और दिखें खूबसूरत

आपके पहनावे में चाहे टॉप, शर्ट या ट्यूनिक ड्रेस हो, स्टेटमेंट शोल्डर स्टाइलिश और स्मार्ट लुक देता है. आजकल यह काफी प्रचलन में है.

ग्लैमरस लुक के लिए चुनें स्टाइलिश स्टेटमेंट शोल्डर ड्रेस को और दिखें खूबसूरत
क्या कहा, आप इस बात को लेकर कन्फ्यूज हैं कि अपने स्टाइल को और ज्यादा कैसे निखारें, तो आप अपना सकती हैं स्टाइलिश स्टेटमेंट शोल्डर ड्रेस को. आपके पहनावे में चाहे टॉप, शर्ट या ट्यूनिक ड्रेस हो, स्टेटमेंट शोल्डर स्टाइलिश और स्मार्ट लुक देता है. आजकल यह काफी प्रचलन में है. स्टेटमेंट शोल्डर ड्रेस के फैशन के बारे में जानकारियां: 

* कोल्ड शोल्डर टॉप की खासियत यह है कि ये हर आकार के बॉडी पर फबते हैं. ये टॉप्स स्कीनी (चिपके हुए) ट्राउजर्स, शॉर्ट या मिनी स्कर्ट और पलाजो के साथ पहनने पर बेहद अच्छे लगते हैं, लेकिन यह सुनिश्चत कर लें कि इनके बॉटम न्यूट्रल हों, ताकि टॉप का आकर्षण बना रहे. इसके साथ स्टेटमेंट नेकलेस या लेयर्ड नेकपीस नहीं पहनें, लेकिन आप स्टेटमेंट ईयररिंग या स्टैक बैंगल पहन सकती हैं. आप इसे ऑक्सीडाइज ज्यूलरी या फ्लैट सैंडिल के साथ भी पहन सकती हैं. 

* ऑफ शोल्डर टॉप या ड्रेस पहनने पर चौड़े पट्टे वाला बेल्ट पहनें, जो आपको स्मार्ट लुक देगा, इसके साथ काले रंग की जूती, स्टेटमेंट नेकपीस पहने और क्लच लें. 

* कंधे और बॉटम के बीच बैलेंस बनाए रखने के लिए मैक्सी स्कर्ट के साथ ऐसमेट्रिकल शोल्डर टॉप पहनें. रंगीन ऐसमेट्रिकल टॉप के साथ पैटर्न मैक्सी स्कर्ट बेहद फबेगा. अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए इसके साथ मेटैलिक रिस्ट वॉच, चश्मा, हल्के या न्यूट्रल रंग के पर्स और फ्लैट सैंडिल पहनें. इससे आपको स्टाइलिश लुक मिलेगा. 

* ग्लैमरस पार्टी लुक के लिए आप वन शोल्डर ड्रेस पहन सकती हैं, इसके साथ कम से कम ज्यूलरी पहनें और कम मेकअप करें या नो मेकअप लुक अपनाएं. यह स्टाइल आपको भीड़ से अलग दिखाएगा.

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com