विज्ञापन
This Article is From Mar 11, 2017

Happy Holi 2017: इन मैसेज को फॉरवर्ड करने में कंजूसी न करें, 'मार्केट में फ्रेश आया है'!!!

Happy Holi 2017: इन मैसेज को फॉरवर्ड करने में कंजूसी न करें, 'मार्केट में फ्रेश आया है'!!!
अल्फाज़ों को रंगों में डूबोकर, ज़ज्बातों की चाशनी में घोलकर, यूं दें होली की बधाई दिल खोलकर...
लो जी, होली आ गई है. तो जितनी बाल्टी पानी आपने ठंड में ना नहाके बचाया है, अब उनका इस्तेमाल करने का सही वक्त आया है. भले ही आप दोस्तों के साथ मिलकर इस बार होली मना रहें हों, भले ही पूरा परिवार आपके साथ इस दिन मौजूद हो, फिर भी मैसेज भेजने का अपना अलग मज़ा है. व्हॉट्सऐप और फेसबुक के दौर में तो ये काम और भी आसान हो गया है. लेकिन इस बार मैसेज फॉर्वर्ड करने की बजाय इन फ्रेश लाइन्स के जरिये सभी को इस त्योहार की शुभकानाएं भेजें...

वो होली ही क्या, जिसमें गब्बर को जिक्र न हो...

गब्बर: होली कब है, कब है होली!
सांभा: सरदार आप हमेशा यही ही सवाल पूछते हो, चाहते क्या हो?
गब्बर: अरे यार फ्री बैठा हूं, सोच रहा हूं पिचकारी की दुकान लगा लूं...

दोस्तों, मेरी ओर से इस रंग-बिरंगे त्योहार की  बहुत बहुत शुभकामनाएं,
और
.
.
.
.
.
.
.
गब्बर मिले तो कहना, होली आज है. 


होली के भांग इफेक्ट्स
आज इस आजादी के अवसर पर हमें ये राखी का त्योहार अच्छे से मनाना चाहिए और घरों में दीपक जलाने चाहिये क्योंकि आज ही के दिन गांधीजी ने रावण को मारके अमेरिका 
को आज़ाद कराया था. इसलिए आप सभी को एक बार फिर जन्मदिन की शुभकामनाएं. इश्वर आपको भांग में भीगे इस मैसेज को झेलने की शक्ति दे हैप्पी होली!



टोली मुबारक
निकलों गलियों में बना के टोली
भिंगा दो आज सबकी झोली
मुस्कुरा दे जो उसे बाहों में भर लो,
वर्ना निकल लो कह के हैप्पी होली...!

रसिया रस लूटो होली में,
राम रंग पिचुकारि, भरो सुरति की झोली में
हरि गुन गाओ, ताल बजाओ, खेलो संग हमजोली में
मन को रंग लो रंग रंगिले कोई चित चंचल चोली में
होरी के ई धूमि मची है, सिहरो भक्तन की टोली में

थोड़ा सा रंग, थोड़ी सी ठंडाई;
कृषण की पलटन, बरसाना में आई;
राधा की सहेलियों ने लट्ठ बरसाये;
मस्करी में अय दोस्त हम होली मनायें


फैमिली ग्रुप पर भेजने के लिए सलीकेदार संदेश-
ये रंगो का त्यौहार आया है,
साथ अपने खुशियाँ लाया है,
हमसे पहले कोई रंग न दे आपको,
इसलिए हमने शुभकामनाओंका रंग,
सबसे पहले भिजवाया है…
“हैप्पी होली”.

मथुरा की खुशबू ,गोकुल का हार, वृन्दाबन की सुगंध ,बरसाने की फुहार !
राधा की उम्मीद ,कान्हा का प्यार , मुबारक हो आपको होली का त्यौहार !!

प्यार के रंगों से भरो पिचकारी,
स्नेह के रंगों से रंग दो दुनिया सारी
ये रंग न जाने न कोई जात न बोली,
सबको हो मुबारक ये हैप्पी होली! 

हमेशा मीठी रहे आपकी बोली,
खुशियों से भर जाये आपकी झोली,
आप सबको मेरी तरफ से हैप्पी होली 

राधा के रंग और कन्हैया के पिचकारी, प्यार के रंग से रंग दी दुनिया सारी,
ये रंग न जाने न कोई जात न कोई बोली, मुबारक हो सबको रंगों की होली


तो जनाब, इस बार पिचकारी की धार, गुलाल की बौछार और पकवानों की भरमार में खो जाने से पहले अपने चाहने वालों, यार-दोस्तों और रिश्तेदारों को बधाई देना न भूलें.

हैप्पी होली

होली पर रंग खेलने के लिए पुराने कपड़े पहनना ज़रूरी है क्या?
वो 10 चीजें जो आपकी होली पार्टी को बना देंगी शानदार...
होली की मस्‍ती में अब नहीं होगी आपकी एक्‍सेसरीज खराब
गर्भवती हैं तो होली खेलते वक्त जरूर रखें इन बातों का ख्याल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com