मां बनने से ज्यादा मुश्किल काम और कोई नही होता. सिर्फ वो नौ महीने ही नहीं, बल्कि बच्चे को पाल-पोसकर बड़ा करने तक मां की ड्यूटी खत्म नहीं होती. एक बार मां बनने के बाद, शायद ही महिलाओं को अपने लिए वक्त मिलता है. इस बात का अंदाज़ा आप इस वीडियो को देखकर लगा सकते हैं.
ये महिला अपना 'मी टाइम' बिताना चाह रही है. इस अपने लिए निकाले गए वक्त में वो योगा करने का सोचती है. वो इससे पहले भी कई बार घर में वर्कआउट करने का सोचती है, लेकिन हर बार उसका बेटा कुछ ना कुछ गड़बड़ कर देता.
तो इस बार महिला ने वीडियो बनानी चाही. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, 'हिलेरी लवलैंड नाम की ये महिला मिशिगन शहर में रहती है, इसके बेटे का नाम है ओटिस. हिलेरी जब भी घर में वर्कआउट करने का सोचती, बेटा हर बार आकर उसे परेशान करता.'
योगा कर रही थी महिला और फिर...
हिलेरी ने बताया, 'मैंने ये वीडियो इसलिए बनाया क्योंकि ओटिस मुझे अकेला नहीं छोड़ता. मैं कुछ भी करती हूं ये मेरे पास आकर काम बिगाड़ देता है. इसलिए मैंने कैमरे में ये सब कैद किया.'
इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने कई कमेंट किए. कई महिलाओं ने कमेंट में लिखकर बताया कि ऐसा उनके साथ भी हुआ है.
वहीं, इस वीडियो को 20 हज़ार से ज्यादा शेयर्स मिल चुके हैं और 10 हज़ार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं