विज्ञापन
This Article is From Dec 08, 2016

सर्दियों में यूं करें पैरों की देखभाल

सर्दियों में यूं करें पैरों की देखभाल
प्रतीकात्मक तस्वीर
सर्दियों में अक्सर पैर रूखे हो जाते हैं. एड़ी फट जाती है और दर्द होता है. ऐसे में पैरों को रूखेपन से बचाने के लिए प्रभावित हिस्से पर जैतून तेल लगाना चाहिए. हिमालय औषधि (ड्रग) कंपनी के विशेषज्ञ हरिप्रसाद ने सर्दियों में पैरों को कोमल बनाने के लिए ये सुझाव दिए हैं : 

- पैरों के प्रभावित हिस्से पर सौम्य मॉइस्चराइजर लगाएं. इससे पैर रूखे नहीं होंगे और कोमल बने रहेंगे. 

- एक बाल्टी में गुनगुने पानी में शहद डालकर पैर को रखें और प्रभावित हिस्से को हल्के हाथों से रगड़ें. शहद जीवाणुनाशक और एंटीसेप्टिक होता है. यह त्वचा में नमी भी बनाए रखता है. 

- प्रभावित हिस्से या फटी हुई एड़ी पर जैतून तेल से मसाज करें. त्वचा को चमकदार व कोमल बनाए रखने के लिए जैतून का तेल सदियों से नहाने के पानी में भी डाला जाता है. 

- प्रदूषण और धूल से पैरों को बचाने के लिए सूती मोजे पहनें. यह पसीना भी सोख लेता है. 

- पैर के प्रभावित हिस्से पर हर्बल क्रीम लगाएं. गुनगुने पानी से पैरों को धोकर उन्हें पोछें और सुबह व सोने जाने से पहले रात में, यानी रोजाना दो बार क्रीम लगाएं. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com