गलती से हर बार छोटी-बड़ी ब्रा खरीद लाती हैं आप तो अब ना करें ये भूल, इस तरह नापें अपना सही Bra Size 

Bra Size Guide: जानिए सही साइज की ब्रा किस तरह खरीदी जाती है जिससे आपको बार-बार अपने कंफर्ट से समझौता ना करना पड़े. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
How To Buy Right Bra: इस तरह नापें ब्रा साइज. 

Bra Buying Guide: उम्र चाहे कोई भी हो लेकिन लड़कियों से ब्रा खरीदने में गलती हो ही जाती है. कभी बैंड साइज गलत आ जाता है, कभी कप साइज तो कभी ब्रा का डिजाइन हमारे रोज के पहने जाने वाले कपड़ों के मुताबिक नहीं होता. असल में ब्रा खरीदना और पापड़ बेलना कुछ-कुछ एक जैसा ही है बस फर्क सिर्फ इतना है कि पापड़ बेलने में लड़कियों को जल्दी नहीं होती लेकिन ब्रा वे हमेशा ही शर्म के चलते या फिर झेंप कर इतनी जल्दी में खरीदती हैं कि साइज और ब्रा टाइप का ध्यान ही नहीं रखतीं. यहां जानिए किस तरह घर पर आसानी से ब्रा साइज (Bra Size) नापा जाता है और ब्रा खरीदते वक्त किन बातों का खास ख्याल रखना जरूरी है जिससे आप गलत ब्रा ना उठा लाएं. 

कच्चा दूध बालों पर दिखाता है कमाल का असर, इस तरह लगा लिया तो Soft Hair चुटकियों में पा लेंगी आप 


ब्रा साइज कैसे नापें | How To Measure Bra Size 


अगर आप ढीली ब्रा खरीदती हैं तो आपका लुक सैगी दिखेगा और अगर टाइट खरीदेंगी तो ब्रा से बाहर स्किन दिखने लगेगी जो देखने में ही कंफर्टेबल लगता है और आपके शरीर पर ब्रा स्ट्रैप्स चुभेंगे सो अलग. अपना ब्रा साइज नापने के लिए कोई भी नॉर्मल कंफर्टेबल ब्रा पहनकर खड़े हो जाएं. अब इंच टेप की मदद से ब्रेस्ट का सबसे उभरा हुआ हिस्सा नापें. यह आपका बस्ट साइज (Bust Size) होगा. मान लीजिए आपका बस्ट साइज 36 है. 

Advertisement

अब बैंड साइज नापें. बैंड साइज (Band Size) नापने के लिए ब्रेस्ट के नीचे जहां ब्रा का बैंड बंधता है उस हिस्से को नाप लीजिए. मान लीजिए आपका बैंड साइज 32 है. 

Advertisement

अगला स्टेप है कप साइज (Cup Size) नापना. इसके लिए अपने बस्ट साइज से बैंड साइज को घटा लीजिए, यानी 36 घटा 32 कीजिए. 36-32 = 4 होता है. ए बी सी डी में चौथे नंबर पर डी आता है. इसीलिए आपका सही ब्रा साइज होगा 32 D. 

Advertisement

ब्रा टाइप 

आपकी ब्रा आप पर फबनी चाहिए या कहें अच्छी लगनी चाहिए. इसके लिए आपको सही टाइप की ब्रा खरीदनी होगी जिसके लिए ब्रेस्ट शेप का ध्यान रखना जरूरी है. अगर आपका ब्रेस्ट साइज (Breast Size) कम है तो आप पर पुश अप ब्रा अच्छी लगेगी, बहुत ज्यादा गोल ब्रेस्ट या हैवी ब्रेस्ट पर फुल कवरेज ब्रा अच्छी लगती है. अगर आपको टीशर्ट के साथ ब्रा पहननी है तो आप टीशर्ट ब्रा खरीदें जिसमें लकीरें नजर नहीं आती, डीप नेक टॉप के लिए प्लंज ब्रा और लो बैक टॉप के साथ ब्रालेट खरीद सकती हैं. 

Advertisement

फैब्रिक देखें 

ब्रा खरीदते वक्त उसका फैब्रिक देखना भी जरूरी है. इसीलिए ब्रा खरीदने के लिए अच्छा ब्रांड चुनें. ब्राडेंड ब्रा में ब्रा की सिलाई सही से होगी जिससे वो आपको चुभेगी नहीं, इलास्टिक जल्दी ढीली नहीं पड़ेगी और रंग नहीं छूटेगा. इसके साथ ही स्किन एलर्जी का खतरा भी कम रहता है. 

इस स्क्रब से दूर होगा चेहरे का रूखापन, डेड स्किन सेल्स हटाने में भी असरदार है Homemade Scrub 

Featured Video Of The Day
Amit Shah Jammu Kashmir Visit: जम्मू कश्मीर के 3 दिवसीय दौरे पर गृहमंत्री अमित शाह, कितना अहम दौरा?
Topics mentioned in this article