विज्ञापन

सर्दी आने से पहले ऐसे करें गीजर की सफाई, बढ़ाएं गीजर की लाइफ और बचाएं बिजली

How to clean geyser: गीजर की सफाई से बिजली की बचत होती है, स्केलिंग हटती है और मशीन की लाइफ बढ़ती है. सर्दियों से पहले ये आसान कदम जरूर उठाएं, ताकि हर सुबह मिले गर्माहट भरा आराम.

सर्दी आने से पहले ऐसे करें गीजर की सफाई, बढ़ाएं गीजर की लाइफ और बचाएं बिजली
Winter Ready Home: सर्दी से पहले गीजर की सफाई जरूर कर लें, वरना बिजली बिल और रिपेयर दोनों बढ़ जाएंगे

Geyser kaise saaf karen: सर्दियां बस दस्तक देने ही वाली हैं...हीटर, स्वेटर, कंबल सब तैयार हैं, लेकिन क्या आपका गीजर भी तैयार है? अक्सर हम घर के हर कोने की सफाई कर लेते हैं, पर गीजर (geyser safety tips) को भूल जाते हैं. नतीजा ये होता है कि ठंड के सबसे ठिठुरते दिनों में या तो पानी गर्म नहीं होता या मशीन जवाब दे देती है. अगर आप चाहते हैं कि सर्दियों में हर सुबह बिना इंतजार के गर्म पानी मिले, तो अब वक्त है अपने गीजर की डीप क्लीनिंग का...वो भी बिना किसी प्रोफेशनल की मदद के.

गीजर की सफाई क्यों है जरूरी? (geyser kaise saaf kiya jata hai)

लगातार पानी गर्म करने से गीजर के अंदर कैल्शियम और सॉल्ट डिपॉजिट्स जम जाते हैं. खासकर जहां हार्ड वाटर आता है, वहां ये स्केलिंग जल्दी होती है. इससे पानी का बहाव रुकता है, हीटिंग एलिमेंट कमजोर होता है और बिजली की खपत बढ़ जाती है. अगर आप हर 6 महीने में एक बार सफाई कर लें, तो गीजर (geyser cleaning tips) की लाइफ भी बढ़ेगी और बिजली बिल भी घटेगा.

Latest and Breaking News on NDTV

Step-by-Step: सिरका और नींबू से गीजर कैसे करें साफ (How to clean geyser)

  • पावर सप्लाई बंद करें – सबसे पहले गीजर का प्लग निकालें ताकि सेफ्टी बनी रहे.
  • टैंक खाली करें – टैप या ड्रेन वाल्व खोलकर सारा पानी बाहर निकालें.
  • हीटिंग एलिमेंट साफ करें – सिरका और पानी का पेस्ट बनाकर एलिमेंट पर लगाएं, 20 मिनट बाद कपड़े से पोंछें.
  • पाइप की सफाई करें – पाइप निकालकर नींबू के रस या सिरके से फ्लश करें ताकि स्केलिंग हटे.
  • टैंक डीप क्लीन करें – गुनगुने पानी में सिरका डालकर 30 मिनट छोड़ दें, फिर साफ पानी से फ्लश करें.
  • पार्ट्स सुखाएं और रीफिट करें – सभी हिस्सों को सूखा पोंछें और ध्यान से फिट करें.

गीजर को फिट और लॉन्ग-लास्टिंग रखने के टिप्स (geyser kaise saaf kare)

  • हर 6 महीने में एक बार डीप क्लीनिंग करें.
  • अगर पानी हार्ड है तो वॉटर सॉफ्टनर का इस्तेमाल करें.
  • गीजर को लगातार चालू न रखें, जरूरत पड़ने पर ही ऑन करें.
  • टेम्परेचर बहुत हाई पर न सेट करें, इससे मशीन पर प्रेशर बढ़ता है.

साफ गीजर, गर्म पानी और कम बिजली बिल (how to remove scaling from geyser)

  • थोड़ी सी देखभाल आपके गीजर को सालों तक नया बनाए रख सकती है.
  • इस सर्दी अपने गीजर को भी दीजिए 'स्पा ट्रीटमेंट' ताकि गर्म पानी की सुविधा बिना रुकावट मिलती रहे.

ये भी पढ़ें:- यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बड़ा संतरा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com