आज के बिजी शेड्यूल में बच्चों के पास माता-पिता के साथ समय बिताने की फुर्सत नहीं है. यही वजह है कि कई बार उम्र के एक पड़ाव पर आने के बाद पैरेंट्स अपने आपको अकेला महसूस करने लगते हैं. ऐसे में ये बहुत जरूरी है की आप न सिर्फ अपने माता पिता के साथ आ अच्छा वक्त बिताएं बल्कि उनके साथ दोस्त जैसा रिश्ता भी बनाएं. जिनकी उंगली पकड़ कर आपने चलना सीखा है, बड़े होकर उनके साथ कदम से कदम मिला कर चलें और ये करना ज्यादा मुश्किल नहीं है. अगर आप भी अपने पैरेंट्स के साथ फ्रेंडली रिश्ता बनाने की कोशिश कर रहे हैं तो टेलीविजन इंडस्ट्री की बेहद खूबसूरत बंगाली बाला टीना दत्ता (tina datta) से टिप्स ले सकते हैं.
टीना ऐसे अपने पापा को कराती हैं स्पेशल फील
टेलीविजन इंडस्ट्री की एक ऐसी खूबसूरत अदाकारा है जो अपने बिजी शेड्यूल में से अपने पेरेट्स के लिए न सिर्फ टाइम निकालती हैं, बल्कि उनके साथ बहुत ही क्यूट और स्ट्रांग बॉन्डिंग शेयर करती हैं. हम बात कर रहे हैं उतरन सीरियल फेम इच्छा यानी टीना दत्ता (tina datta) की. दरअसल टीना दत्ता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए एक ईयर एंडर वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में टीना ने जनवरी से लेकर दिसंबर तक अपने पापा के साथ बिताए हर महीने के खूबसूरत पलों को समेटा है. वीडियो पर नजर डालें तो जहां जनवरी में टीना अपने पापा के बाल काटती हुई नजर आ रही हैं और उनके पापा छोटे बच्चों की तरह गुस्सा करते हुए दिखाई दे रहे हैं, वही फरवरी में टीना के पापा खाना खाते हुए इंस्टा रील बनाते देखे जा सकते हैं. अपनी अगली तस्वीर में टीना पापा के साथ डांस कर रही हैं तो चौथी तस्वीर में वो अपनी फैमिली के साथ मस्ती करती हुई दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो में टीना (tina datta) ने फादर्स डे को स्पेशल बनाते हुए का पल भी शेयर किया तो वहीं दोनो पिता बेटी सितंबर के महीने नें डांडिया करते नज़र आये. नवंबर में फादर डॉटर का डांस देखने को मिल रहा है तो दिसम्बर में दोनों एक दूसरे को चिढ़ाते हुए क्यूट लग रहे हैं.
पैरेंट्स के साथ ऐसे बनाएं फ्रेंडली रिलेशनशिप
- माता पिता की बड़ों की तरह केयर करें
- एकसाथ खाना खाएं
- पेरेंट्स को छोटी छोटी चीजों से कराएं स्पेशल फील
- पेरेंट्स के साथ हंसने मुस्कुराने का वक्त निकालें
- अपने दिल की बात उनसे शेयर करें
- आपके माता-पिता आपके लिए जो कुछ भी करते हैं, उसके लिए उन्हें अप्रीशिएट करें
- पेरेंट्स के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करें
- पेरेंट्स के हर खास दिन को बनाएं खास
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं