Sesame Seeds Health Benefits: सर्दी के मौसम में तिल का सेवन काफी अच्छा माना जाता है. ये शरीर को गर्म रखने के साथ साथ शरीर को हेल्दी बनाए रखने में भी काफी मदद करता है. हेल्थ एक्सपर्ट्स (Health Experts) के मुताबिक, तिल के छोटे छोटे बीजों में भरपूर मात्रा में विटामिन, प्रोटीन, कैल्शियम, (Vitamin, Protein, Calcium) मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट पाये जाते हैं. जिस वजह से ये बढ़ते बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है. आइए जानते हैं कि तिल के बीज (Sesame Seed) को डाइट में शामिल कर आप किन बीमारियों को दूर रख सकते हैं.
कैटरीना कैफ को ये 3 देसी सब्जी हैं बेहद पसंद, इस सर्दी में इन्हें जरूर करें शामिल, फायदे में ये हैं नंबर वनतिल का बीज खाने के फायदे (Health Benefits Of Sesame Seeds)
बैड कोलेस्ट्रॉल करता है कमतिल के बीज में कई ऐसे प्लांट बेस्ड एलिमेंट होते हैं जो कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करने का काम करते हैं. इस तरह ये एलिमेंट हाई ब्लड प्रेशर को भी कंट्रोल करने में काफी सहायक हो सकता है.
इंफेक्शन रखे दूर
तिल के बीज में एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल तत्व होते हैं जो शरीर को किसी भी तरह के संक्रमण से बचाने के लिए जरूरी होता है. इस तरह शरीर कई तरह की बीमारियों से बचा रहता है और सेल डैमेज की संभावना कम हो जाती है.
तिल के बीज ओरल हाइजीन को बढ़ावा देता है और दांतों को कैविटी से बचाने में मदद करता है. इसमें भरपूर मात्रा में कैल्शियम भी पाया जाता है जो दांतों को मजबूत रखने के लिए जरूरी है.
शोधों में पाया गया है कि अगर आप तिल के तेल को डाइट में शामिल कर लें तो यह डायबिटीज टाइप टू के खतरे को भी कम कर सकता है. यही नहीं, ये ब्लड में शुगर की संख्या को भी कंट्रोल कर सकता है.
इसमें एंटीऑक्सीडेंट सहित कई ऐसे तत्व मौजूद हैं जो कैंसर से बचाव करने में हेल्प कर सकते हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं