
दुनियाभर के कई देशों में कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण लोग डरे हुए हैं. ऐसे में घरों से बाहर जाने वाले लोग हर तरह से खुद को सुरक्षित रखने की कोशिश कर रहे हैं और इसके लिए वो मास्क से लेकर ग्लव्स तक का भी इस्तेमाल कर रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को यूएस के मिशिगन की एक नर्स ने शेयर किया है, जिसमें उसने बताया है कि ग्लव्स पहनने के बाद भी किस तरह से कीटाणु आप तक पहुंच सकते हैं और इसके लिए नर्स ने पेंट का इस्तेमाल किया है.
दरअसल, इस वीडियो को मौली लिक्सी नाम की नर्स ने शेयर किया है. वीडियो में मौली ने कहा, ''मैं देख रही हूं कि आजकल बहुत से लोग घरों से बाहर ग्लव्स पहन कर निकल रहे हैं. यह बहुत अच्छा है. अगर आप ग्लव्स पहनना चाहते हैं तो यह अच्छा है, आप ये जरूर पहन सकते हैं लेकिन मैं आपको क्रॉस कंटामिनेशन के बारे में बताना चाहती हूं''.
इस क्रॉस कंटामिनेशन को समझाने के लिए मौली ने पेंट का इस्तेमाल किया और बताया कि किस तरह से ग्रॉसरी स्टोर में कीटाणु फैलते हैं. वीडियो में पेंट का इस्तेमाल उन्होंने कीटाणु के रूप में किया है. जैसे ही ग्रॉसरी स्टोर में आप किसी आइटम को छूते हैं तो वो कीटाणु आपके हाथ पर आ जाते हैं और अगर इस दौरान आप फोन को छुएंगे तो वो फोन पर भी आ जाएंगे. मौली ने कहा कि इस बात को ध्यान रखें कि अब कीटाणु आपके ग्लव्स पर हैं. इस वीडियो को एबीसी न्यूज ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है.
"This is called cross-contamination."
— ABC News (@ABC) April 6, 2020
A Michigan nurse used paint to show how easy it is to spread germs even while wearing gloves. https://t.co/h1DXaKEOUE pic.twitter.com/lnuLrHNA5F
इसके साथ ही मौली ने यह भी कहा कि ग्लव्स का इस्तेमाल करने के बाद इन्हें तुरंत ही कूड़े में फेंक दें और तुरंत अपने हाथों को साबुन से जरूर धोएं. उन्होंने कहा कि अगर आप हर बार ग्लव्स उतारने के बाद अपने हाथ नहीं धोते हैं तो इसका कोई मतलब नहीं है.
इस वजह से अगर आप ग्लव्स पहनना चाहते हैं तो पहनलें लेकिन इस बात को भी याद रखें कि जब भी आप बाहर किसी चीज को छूते हैं तो आपको अपने हाथ धोने होंगे. साथ ही बार-बार अपने चेहरे और गंदे फोन को ना छुएं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं