
Moistruising Cream: जब भी बात स्किनकेयर की आती है तो मोइश्चराइजर बेहद ही अहम भूमिका निभाते हैं. मोइश्चराइजर मेकअप लगाने से पहले बेस का काम करते हैं और त्वचा को हाइड्रेट करता है साथ ही त्वचा को जरूरी मिनरल्स और विटामिन प्रदान करता है. हम में से कई लोग दिन में कम से कम दो बार मोइश्चराइजर का इस्तेमाल करते हैं.
हालांकि, मोइश्चराइजर का इस्तेमाल करते हुए आपने कभी सोचा है कि इसमें किन केमिकल्स या फिर चीजों का इस्तेमाल होता है. इन मोइश्चराइजर क्रीम्स में कई सारे टोक्सिक प्रोडक्ट्स होते हैं, जो आपकी त्वचा के लिए फायदेमंद होने की जगह उसे नुकसान पहुंचाते हैं.
तो चलिए आपको बताते हैं क्रीम में इस्तेमाल होने वाले 5 टोक्सिक प्रोडक्स के बारे में.
मिनरल ऑयल
सुनने में आपको लगेगा कि ये प्रोडक्ट तो काफी फायदेमंद है और त्वचा के लिए अच्छा है. साथ ही इसका इस्तेमाल बहुत से स्किन केयर प्रोडक्ट्स में होता आ रहा है. हालांकि, एक्सपर्ट्स का मानना है कि मिनरल ऑयल ओर्गन के लिए टोक्सिक होता है. साथ ही ये पोर्स को क्लोग करता है, जिससे त्वचा से जुड़ी अन्य समस्याएं होती हैं.
Paraben
सबसे विवादास्पद संरक्षक में से एक, parabens को स्तन कैंसर से जोड़ा गया है. हालांकि, अब, अधिक से अधिक कंपनियों paraben मुक्त उत्पादों के लिए चयन कर रहे हैं.
साइक्लिक सिलिकॉन्स
वैसे तो सिलिकॉन्स को उसके एक्स्ट्रा लस्टर के लिए जाना जाता है. यह त्वचा को कोमल बनाता है. हालांकि, सुरक्षा और पर्यावरण कारकों को देखते हुए इसका इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए.
आर्टिफिशियल कलरेंट्स
ये हर तरह की त्वचा के लिए सबसे परेशान करने वाले होते हैं. जबकि ये लगभग हर स्किनकेयर घटक में मौजूद होते हैं, लेकिन इन्हें वास्तविक उत्पाद के लिए बेकार माना जाता है.
Hydroquinone
ये एक सबसे ज्यादा विवादास्पद चीजों में से एक हैं, क्योंकि इसका इस्तेमाल स्किन लाइनटर के रूप में किया जाता है. वैसे तो ये कई देशों में बैन है लेकिन फिर भी बहुत से स्किनकेयर और मेकअप प्रोडक्ट्स में इसका इस्तेमाल किया जाता है. यह हाइपरपिग्मेंटेशन से जुड़ा हुआ है. साथ ही ये इस्तेमाल करने के काफी वक्त बात तक भी आपके रक्त में पाया जाता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं