विज्ञापन
This Article is From Apr 25, 2017

कॉलेज में हुआ प्यार, तो इसके बहुत फायदे हैं यार...

कॉलेज में हुआ प्यार, तो इसके बहुत फायदे हैं यार...
प्रतीकात्मक चित्र
जब आप अपने क्लासमेट से ही प्‍यार कर बैठते हैं तो खुद को नेगेटिव न करें. अगर आप दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं, तो यह कई मायनों में आप दोनों के लिए फायदेमंद भी है- 

दिखना है बेहतर
 
eyes on style

अक्सर कॉलेज के पहले लक्चर्स का टाइम जल्दी होने की वजह से हम उसे मिस कर देत हैं या फिर बेतरतीब से कॉलेज पहुंच जाते हैं. लेकिन अपने कॉलेज के दोस्त से अगर आपको प्यार हुआ है, तो यह तो तय है कि आप जब भी कॉलेज जाएंगे, एकदम सज-संवर कर. आप चाहेंगे कि आपका साथी सिर्फ आपको ही नोटिस करे. तो यह हुआ कॉलेज में ही प्यार तलाशने का एक ‘गुड़ लुकिंग’ फायदा...

लाइब्रेरी टाइम 
 
student in library

जब आप अपने क्लासमेट से प्यार करते हैं, तो बेशक क्लास के बाकि दोस्तों से अलग कुछ समय साथ बिताना चाहते हैं. ऐसे में कॉलेज की कैंटीन, प्लेग्राउंड तो वाकई अच्छा विकल्प नहीं हैं, क्योंकि वहां कोई न कोई आपको तलाश ही लेगा. इसलिए ज्यादातर कॉलेज कपल लाइब्रेरी में जाना पसंद करते हैं. ऐसे में यह काफी हद तक आपको फायदा देता है. क्योंकि इसी बहाने आप लाइब्रेरी तो गए... पांच में से एक बार तो यकीनन आप दोनों पढ़ाई की चिंता कर कोई बुक इशु करा ही लेंगे... 

साथी न छूटे
 
couple generic

कॉलेज में साथ रह कर आप एक दूसरे को बेहतर समझ सकते हैं. ऐसे में आपको पूरा समय मिलता है कि आप अपने भविष्य के बारे में भी सोच सकें. हो सकता है कि यह रिश्ता पूरी जिंदगी के लिए बंध जाए और यह भी हो सकता है कि आप समय रहते समझ जाएं कि यह रिश्ता आपके लिए सही नहीं है. तो कॉलेज की रिलेशनशिप का एक फायदा यह भी होता है कि उसके बारे में सोचने के लिए आपके पास खूब टाइम होता है...

कॉमन फ्रेंड्स
 
friendship

अक्सर देखा जाता है कि जोड़ों में लड़ाई उनके दोस्तों  को लेकर होती है. किसी को किसी के दोस्त पसंद नहीं आते या उनसे दोस्ती नहीं हो पाती... कई बार दोनों को एक दूसरे से यह तकलीफ होती है कि वह दोस्तों को ज्यादा समय देता है प्यार को कम. लेकिन कॉलेज के प्यार में यह सबसे बड़ा फायदा है. आप दोनों को प्यार के लिए अपने दोस्त नहीं खोने होंगे. क्योंकि आपके दोस्त कॉमन होंगे. आप दोनों ही दोस्तों की कंपनी को बराबर इंज्वाय करेंगे...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com