प्रतीकात्मक चित्र
जब आप अपने क्लासमेट से ही प्यार कर बैठते हैं तो खुद को नेगेटिव न करें. अगर आप दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं, तो यह कई मायनों में आप दोनों के लिए फायदेमंद भी है-
दिखना है बेहतर
अक्सर कॉलेज के पहले लक्चर्स का टाइम जल्दी होने की वजह से हम उसे मिस कर देत हैं या फिर बेतरतीब से कॉलेज पहुंच जाते हैं. लेकिन अपने कॉलेज के दोस्त से अगर आपको प्यार हुआ है, तो यह तो तय है कि आप जब भी कॉलेज जाएंगे, एकदम सज-संवर कर. आप चाहेंगे कि आपका साथी सिर्फ आपको ही नोटिस करे. तो यह हुआ कॉलेज में ही प्यार तलाशने का एक ‘गुड़ लुकिंग’ फायदा...
लाइब्रेरी टाइम
जब आप अपने क्लासमेट से प्यार करते हैं, तो बेशक क्लास के बाकि दोस्तों से अलग कुछ समय साथ बिताना चाहते हैं. ऐसे में कॉलेज की कैंटीन, प्लेग्राउंड तो वाकई अच्छा विकल्प नहीं हैं, क्योंकि वहां कोई न कोई आपको तलाश ही लेगा. इसलिए ज्यादातर कॉलेज कपल लाइब्रेरी में जाना पसंद करते हैं. ऐसे में यह काफी हद तक आपको फायदा देता है. क्योंकि इसी बहाने आप लाइब्रेरी तो गए... पांच में से एक बार तो यकीनन आप दोनों पढ़ाई की चिंता कर कोई बुक इशु करा ही लेंगे...
साथी न छूटे
कॉलेज में साथ रह कर आप एक दूसरे को बेहतर समझ सकते हैं. ऐसे में आपको पूरा समय मिलता है कि आप अपने भविष्य के बारे में भी सोच सकें. हो सकता है कि यह रिश्ता पूरी जिंदगी के लिए बंध जाए और यह भी हो सकता है कि आप समय रहते समझ जाएं कि यह रिश्ता आपके लिए सही नहीं है. तो कॉलेज की रिलेशनशिप का एक फायदा यह भी होता है कि उसके बारे में सोचने के लिए आपके पास खूब टाइम होता है...
कॉमन फ्रेंड्स
अक्सर देखा जाता है कि जोड़ों में लड़ाई उनके दोस्तों को लेकर होती है. किसी को किसी के दोस्त पसंद नहीं आते या उनसे दोस्ती नहीं हो पाती... कई बार दोनों को एक दूसरे से यह तकलीफ होती है कि वह दोस्तों को ज्यादा समय देता है प्यार को कम. लेकिन कॉलेज के प्यार में यह सबसे बड़ा फायदा है. आप दोनों को प्यार के लिए अपने दोस्त नहीं खोने होंगे. क्योंकि आपके दोस्त कॉमन होंगे. आप दोनों ही दोस्तों की कंपनी को बराबर इंज्वाय करेंगे...
दिखना है बेहतर
अक्सर कॉलेज के पहले लक्चर्स का टाइम जल्दी होने की वजह से हम उसे मिस कर देत हैं या फिर बेतरतीब से कॉलेज पहुंच जाते हैं. लेकिन अपने कॉलेज के दोस्त से अगर आपको प्यार हुआ है, तो यह तो तय है कि आप जब भी कॉलेज जाएंगे, एकदम सज-संवर कर. आप चाहेंगे कि आपका साथी सिर्फ आपको ही नोटिस करे. तो यह हुआ कॉलेज में ही प्यार तलाशने का एक ‘गुड़ लुकिंग’ फायदा...
लाइब्रेरी टाइम
जब आप अपने क्लासमेट से प्यार करते हैं, तो बेशक क्लास के बाकि दोस्तों से अलग कुछ समय साथ बिताना चाहते हैं. ऐसे में कॉलेज की कैंटीन, प्लेग्राउंड तो वाकई अच्छा विकल्प नहीं हैं, क्योंकि वहां कोई न कोई आपको तलाश ही लेगा. इसलिए ज्यादातर कॉलेज कपल लाइब्रेरी में जाना पसंद करते हैं. ऐसे में यह काफी हद तक आपको फायदा देता है. क्योंकि इसी बहाने आप लाइब्रेरी तो गए... पांच में से एक बार तो यकीनन आप दोनों पढ़ाई की चिंता कर कोई बुक इशु करा ही लेंगे...
साथी न छूटे
कॉलेज में साथ रह कर आप एक दूसरे को बेहतर समझ सकते हैं. ऐसे में आपको पूरा समय मिलता है कि आप अपने भविष्य के बारे में भी सोच सकें. हो सकता है कि यह रिश्ता पूरी जिंदगी के लिए बंध जाए और यह भी हो सकता है कि आप समय रहते समझ जाएं कि यह रिश्ता आपके लिए सही नहीं है. तो कॉलेज की रिलेशनशिप का एक फायदा यह भी होता है कि उसके बारे में सोचने के लिए आपके पास खूब टाइम होता है...
कॉमन फ्रेंड्स
अक्सर देखा जाता है कि जोड़ों में लड़ाई उनके दोस्तों को लेकर होती है. किसी को किसी के दोस्त पसंद नहीं आते या उनसे दोस्ती नहीं हो पाती... कई बार दोनों को एक दूसरे से यह तकलीफ होती है कि वह दोस्तों को ज्यादा समय देता है प्यार को कम. लेकिन कॉलेज के प्यार में यह सबसे बड़ा फायदा है. आप दोनों को प्यार के लिए अपने दोस्त नहीं खोने होंगे. क्योंकि आपके दोस्त कॉमन होंगे. आप दोनों ही दोस्तों की कंपनी को बराबर इंज्वाय करेंगे...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं