विज्ञापन
This Article is From Sep 05, 2021

Teachers' Day 2021: इस शिक्षक दिवस अपने टीचर्स को गिफ्ट में दें ये चीजें, जरूर आएंगी पसंद

टीचर्स डे पर आप ऐसे टीचर्स को कुछ खास गिफ्ट देकर आभार व्यक्त कर सकते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे गिफ्ट के आइडियाज (Teacher’s Day Gift Ideas) दे रहे हैं, जो आपके टीचर्स को जरूर पसंद आएंगे.

Teachers' Day 2021: इस शिक्षक दिवस अपने टीचर्स को गिफ्ट में दें ये चीजें, जरूर आएंगी पसंद
Teachers' Day 2021: अपने टीचर का आभार व्यक्त करने के लिए गिफ्ट करें कुछ ऐसा...
नई दिल्ली:

Teachers' Day 2021: हर साल हमारे देश में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस यानी कि टीचर्स डे (Teacher's Day 2021) मनाया जाता है. बच्चे इस दिन को टीचर्स के सम्मान में सेलिब्रेट करते हैं. वहीं, टीचर्स बच्चों को खूब तरक्की करने का आशीर्वाद देते हैं. यह दिन टीचर्स और उनके छात्रों दोनों के लिए खास होता है. इस दिन को लेकर बच्चे स्कूलों में पहले से ही तैयारियां शुरू कर देते हैं. जैसे- टीचर्स (Teacher's)के लिए क्या प्रोग्राम करना है और उन्हें क्या उपहार (Gift) देना है. केवल बच्चे ही नहीं, बल्कि हम सबकी जिंदगी में ऐसा कोई व्यक्ति जरूर होता है, जो हमें जीवन की राह बताता है, कुछ अच्छा सिखाता है. गुरु या शिक्षक केवल पढ़ाने वाला नहीं होता है, गुरु हर वो व्यक्ति है जो हमें आगे बढ़ना सिखाता है. फिर चाहें वो हमारे मां-बाप हों, स्कूल के टीचर हों या कोई और. टीचर्स डे (Teacher's Day 2021) पर आप ऐसे टीचर्स को कुछ खास गिफ्ट देकर आभार व्यक्त कर सकते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे गिफ्ट के आइडियाज (Teacher's Day Gift Ideas) दे रहे हैं, जो आपके टीचर्स को जरूर पसंद आएंगे.

r06e0s2

 Teachers' Day 2021: टीचर्स डे पर अपने शिक्षक को दें ये उपहार

पेन सेट (Pen Set)
टीचर्स (Teacher's) के लिए पेन बहुत जरूरी भी होते हैं और उन्हें पसंद भी होते हैं, इसलिए टीचर को पेन सेट (Pen Set) देना अच्छा ऑप्शन है. कोशिश करें कि ग्रीन. ब्लू, ब्लैक और रेड कलर के पेन का सेट (Pen Set) बनाकर गिफ्ट में दें, क्योंकि एक टीचर को इन चारों कलर के पेन से काम होता है. इसके अलावा आप चाहें तो उनके नाम से प्रिंट करवाया हुआ पेन भी गिफ्ट में दे सकते हैं. जब वो ये पेन यूज करेंगे, तो ये देखकर आपको अच्छा लगेगा.

फोटो एल्बम (Photo Album)
जिस तरह एक बच्चा स्कूल की यादों को नहीं भूलता, ठीक ऐसे ही टीचर (Teacher's) भी अपने द्वारा पढ़ाए गए बच्चों को याद करते हैं. ऐसे में आप अपने टीचर को स्कूल के दिनों की तस्वीरों से बना फोटो एल्बम (Photo Album) बनवा कर दे सकते हैं. इन पुरानी यादों को देखकर टीचर और आपको दोनों को अच्छा लगेगा.

m32ohc08

 Teachers' Day 2021: टीचर को गिफ्ट में दे सकते हैं कॉफी मग 

कॉफी मग (Coffee Mug)
इस टीचर्स डे (Teacher's Day 2021) आप कॉफी मग (Coffee Mug) गिफ्ट में दे सकते हैं. इस मग पर अपने टीचर्स का नाम या कोई अच्छी यादगार फोटो प्रिंट करा सकते हैं. इसके अलावा उनका कोई डायलॉग या मैसेज भी मग पर लिखवा सकते हैं. ये मग उन्हें निश्चित तौर पर पसंद आएगा.

डायरी-पेन (Diary Pen)
डायरी और पेन (Diary Pen) हर किसी के करीब होते हैं, इसलिए आप चाहें तो टीचर (Teacher's) को उनके नाम से प्रिंट की गई डायरी और पेन गिफ्ट (Diary Pen) में दे सकते हैं. चाहें तो बाजारों में मिलने वाली शानदार पेन और डायरी टीचर (Teacher's ) को दे सकते हैं. आपका ये गिफ्ट भी उनको जरूर पसंद आएगा.  

कोई अच्छी बुक  
इस टीचर्स डे (Teacher's Day 2021) आप अपने गुरु या टीचर को उनके फेवरेट राइटर की बुक भी गिफ्ट में दे सकते हैं. इसके अलावा कोई लेटेस्ट या यूनिक किताब भी दे सकते हैं.

खास सरप्राइज
अगर आप चाहें तो अपने टीचर (Teacher's) के लिए खास सरप्राइज प्लान कर सकते हैं. आप उनके लिए गिफ्ट के साथ शानदार पार्टी या लंच अरेंज कर सकते हैं. आपका ये खास सरप्राइज उन्हें खूब पसंद आएगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Teacher's Day 2021, Teachers Day 2021 Gift Ideas, शिक्षक दिवस 2021
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com