विज्ञापन
This Article is From Apr 26, 2018

लाजवाब! पुरुषों की मीटिंग में सुषमा स्‍वराज और निर्मला सीतारमण का जलवा, Photos Viral

सोशल मीडिया पर विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज और रक्षा मंत्री निर्मला सीता रमण की फोटो वायरल हो रही हैं

लाजवाब! पुरुषों की मीटिंग में सुषमा स्‍वराज और निर्मला सीतारमण का जलवा, Photos Viral
सुषमा स्‍वराज और निर्मला सीतारमण एससीओ की बैठक में शरीक होने चीन गईं थीं
  • सुषमा स्‍वराज और न‍िर्मला सीतारमण की तस्‍वीरें वायरल हो रही हैं
  • हर कोई इन तस्‍वीरों की तारीफ कर रहा है
  • दोनों नेताओं ने वैश्‍‍िवक मंच पर भारत की नाक ऊंची कर दी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई द‍िल्‍ली: हाल के दिनों में जहां भारत की बेटियों ने कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स में देश की नाक ऊंची की वहीं कठुआ और उन्‍नाव में हुए बलात्‍कार के मामलों ने हमें झकझोर कर रख दिया. लेकिन इन सब के बीच हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि हमारे देश की महिलाओं की स्थिति पहले जैसी नहीं है. लगभग हर क्षेत्र में भारतीय महिलाएं दुनिया के दिग्‍गजों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं. और ये दो तस्‍वीरें इस बात की तसदीक करती हैं.

कठुआ रेप केस की वकील दीप‍िका सिंह रजावत की फोटो हुई Viral

देश की दो केंद्रीय कैबिनेट मंत्री सुषमा स्‍वरात और निर्मला सीतारमण हाल ही में इन तस्‍वीरों में दिखाई दीं. 
 
sushma swaraj at sco

ऊपर जो तस्‍वीर दिख रही है वो विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज की है. सुषमा हाल ही में शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन (SCO) की मीटिंग में हिस्‍सा लेने बीजिंग गईं हुईं थीं. इस बैठक में चीन, भारत, रूस, कजाकिस्तान, उजबेकिस्तान, तजाकिस्तान और पाकिस्तान के विदेश मंत्री व रक्षा मंत्री शरीक हुए थे. 

SCO की इसी मीटिंग में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण भी शरीक हुईं:
 
nirmala sitharaman at sco

इन दोनों तस्‍वीरों में खास बात यह है कि पुरुषों की इस भीड़ में सिर्फ दो महिलाएं ही मंत्री हैं, जो अपने देश भारत का प्रतिनिध‍ित्‍व कर रही हैं. 

Video: सुखाई-30 लड़ाकू विमान में निर्मला सीतारमण ने भरी उड़ान 

सोशल मीडिया पर लोगों ने इन तस्‍वीरों की खूब तारीफ की है. यहां तक कि रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर खुशी भी जताई:
कई अन्‍य लोगों ने भी फोटो की तारीफ में ट्वीट किए:

1. 2. 3. 4. 5. 6. इन तस्‍वीरों से साफ है कि हमारे देश की महिलाएं किसी से कम नहीं हैं. वो हर मामले में पुरुषों के बराबर हैं. इन तस्‍वीरों को देखने के बाद दुनिया के देश भी कुछ सीख सकते हैं.

Video: नारी शक्ति का एक बड़ा उदाहरण है जयपुर का ये मेट्रो स्टेशन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com