सुष्मिता सेन को फिटनेस से काफी प्यार है और उनके सभी फैन्स यह बात अच्छी तरह से जानते हैं. सुष्मिता अक्सर ही अपने वर्कआउट की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. वह अधिकतर वर्कआउट सेशन्स में अपने बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ दिखाई देती हैं लेकिन इस बार उनकी बेटी रेने और अलीशा भी उनके साथ वर्कआउट करती हुईं नजर आईं.
दरअसल, सुष्मिता ने अपने फैमिली वर्कआउट सेशन का यह वीडियो यूट्यूब पर शेयर किया है. इस वीडियो में सुष्मिता और उनकी बेटियां पिलाटे करते हुए दिखाई दे रही हैं और साथ ही वो जिम्नास्टिक रिंग्स का भी इस्तेमाल करते हुए नजर आ रही हैं. वीडियो को यूट्यूब पर शेयर करते हुए सुष्मिता ने लिखा, "अनुशासन और हिम्मत से मुझे प्यार है लेकिन साथ ही इस जिम्नास्टिक रिंग से भी. मैंने जिम्नास्टिक रिंग का इस्तेमाल करना अपने 42वें जन्मदिन पर सीखा."
उन्होंने आगे लिखा, ''इसका पहला सेट मुझे मेरी ट्रेनिर नुपुर शिखारे ने गिफ्ट किया था. यह एक ऐसा तोहफा था, जिसे पहली बार में कर पाना नामुमकिन लग रहा था लेकिन अब यह मेरा एक हिस्सा है.'' वीडियो के डिस्क्रिप्शन में उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड के बारे में लिखा कि जिम्नास्टिक रिंग्स की बात आती है तो रोहमन इसे काफी नेचुरली कर लेते हैं.
सुष्मिता ने लिखा, ''इस रिंग ने मुझे बहुत कुछ सिखाया. जैसे बैलेंस, स्टेबिलिटी, एक सांस की अहमियत, ताकत, धैर्य और हिम्मत. अपने बच्चों को देखने के लिए यह अनुशासन ही सबकुछ है. इससे मुझे पता चलता है कि वो अपने डर को अपनी हिम्मत में बदलना सीख रहे हैं." अपनी बात खत्म करते हुए उन्होंने कहा, "किसी के सुपरविज़न में प्रैक्टिस करें. मैं आप सभी से प्यार करती हूं''.
यहां देखें वीडियो:
गौरतलब है कि सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल पिछले 2 सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. रोहमन अक्सर ही उनके और उनकी बेटियों के साथ फैमिली ईवेंट्स में नजर आते हैं. पेशे से रोहमन एक मॉडल हैं और वह कई इंडियन डिजाइनर्स के लिए रैंप वॉक कर चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं