बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) भले ही अपने फैशन स्टाइल के लिए फेमस हो लेकिन हाल ही में अपनी एक पोस्ट से उन्होंने सभी फूडीज का दिल जीत लिया. दरअसल, उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि वह लॉकडाउन खत्म होते ही चाट पर अपने सभी पैसे खर्च करने वाली हैं. फिल्म ''नीरजा'' में काम कर चुकी सोनम कपूर ने 2010 में आई फिल्म ''आइशा'' के एक स्टिल को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर किया.
इसे तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ''पानी पूरी मैं तुम्हारे लिए आ रही हूं. लॉकडाउन के बाद मैं अपने सारे पैसे चाट पर खर्च करने वाली हूं." आपको बता दें, सोनम कपूर फिलहाल अपने पति आनंद आहूजा के साथ दिल्ली में रह रही हैं.
यहां देखें सोनम कपूर की इंस्टाग्राम स्टोरी.
आपको बता दें कि कोरोनावायरस के चलते प्रधानमंत्री ने 25 मार्च को 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की थी. इसके बाद उन्होंने मंगलवार 14 मार्च को देश की जनता को संबोधित करते हुए लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ाए जाने की जानकारी दी थी.
सोनम कपूर लॉकडाउन के बीच अपने परिवार को काफी याद कर रही हैं और इसके चलते वह लगातार इंस्टाग्राम पर अपनी पुरानी तस्वीरें शेयर कर रही हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने अपने बचपन की एक तस्वीर शेयर की थी. इसमें वह, रिया और अनिल कपूर नजर आ रहे हैं. फोटो को शेयर करते हुए सोनम ने लिखा था, ''अनिल कपूर और रिया कपूर मैं आप दोनों को काफी मिस कर रही हूं''.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं