विज्ञापन
This Article is From May 08, 2018

Sonam Kapoor Wedding: संगीत में डिजाइनर लहंगे के साथ सोनम ने पहना मां का हार

सोनम कपूर ने अपनी संगीत सेरेमनी में जो चोकर पहना था वो उनकी मम्‍मी का है.

Sonam Kapoor Wedding: संगीत में डिजाइनर लहंगे के साथ सोनम ने पहना मां का हार
सोनम कपूर ने अपने संगीत में डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसल का लहंगा पहना था
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सोनम कपूर ने अपने संगीत में आइवरी कलर का लहंगा पहना
इस लहंगे को अबू जानी संदीप खोसला ने डिजाइन किया है
इस लहंगे के साथ सोनम ने अपनी मां का चोकर पहना था
नई द‍िल्‍ली: सोनम कपूर की आज आनंद आहूजा से शादी है. लेकिन इससे पहले सोमवार को संगीत सेरेमनी हुई. संगीत में बॉलीवुड इंडस्‍ट्री के भी कई लोग मौजूद थे. जाहिर इस मौके पर होने वाली दुल्‍हन सोनम कपूर सबसे खूबसूरत लग रही थीं. सोनम का लुक हर लिहाज से एक दम पर्फेक्‍ट था. 

सोनम की शादी में दिखा रेखा का जलवा

संगीत सेरेमनी में सोनम कपूर ने आइवरी कलर का लहंगा पहना था जिसे अबू जानी संदीप खोसला ने डिजाइन किया था. इस चिकनकारी लहंगे को व्‍हाइट और गोल्‍ड पोल्‍की ज्‍वेलरी के साथ मैच किया गया था. खास बात यह है कि सोनम ने इस लहंगे के साथ जो चोकर हार पहना है वो उनकी मम्‍मी सुनीता कपूर का है. सोनम ने कान 2014 में डिजाइनर अनामिका खन्‍ना की साड़ी गाउन के साथ भी इस चोकर को पहना था. वाकई, सोनम इस लुक में बेहद खूबसूरत और सिंपल लग रही हैं. हैं न?
 

यही नहीं सोनम ने न सिर्फ अच्‍छी ड्रेस पहली थी बल्‍कि उन्‍होंने अपने बालों क साथ भी अच्‍छा एक्‍सपेरिमेंट किया. उनकी चुटिया में ऊपर से लेकर नीचे तक गजरा लगा हुआ था.
 

डिजाइनर ने सोनम कपूर का पूरा लुक भी शेयर किया है. सोनम के इस स्‍टनिंग लहंगे को देखकर आप भी कहेंगे वाह.

बहरहाल, हम तो बस यही कहेंगे कि जिन लड़कियों की शादी होने वाली है वे सोनम के इस लुक से इन्‍सपिरेशन ले सकती हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: