सोशल मीडिया पर ऐसे बहुत से वीडियो और फोटो वायरल हो रही हैं, जिनमें कोरोना वॉरियर्स (Corona Warriors) घर पर ही मास्क बना रहे हैं. यह मास्क मुख्य रूप से जरूरतमंद लोगों के लिए बनाए जा रहे हैं. अब इनमें केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) का नाम भी शामिल हो गया है. हाल ही में उन्होंने एक ट्वीट किया है, जिसमें वह सुई धागे से एक रीयूजएबल मास्क बनाते हुए नजर आ रही हैं.
इसके साथ उन्होंने बताया कि दूसरे लोग भी एक साफ कपड़े और सुई-धागे से किस तरह से घर में रहते हुए इस तरह का मास्क बना सकते हैं. इसके साथ उन्होंने यह भी बताया कि घर पर बने मास्क का कब और कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है.
अपने ट्वीट में स्मृति ईरानी ने लिखा, ''घर बैठे सुई और धागे से भी बन सकता है रीयूजएबल मास्क. #MaskIndia''. इसके साथ स्मृति ने अपनी तस्वीरों का एक कॉलाज शेयर किया है, जिसमें इस तरह से मास्क बनाने का तरीका बताया गया है.
घर बैठे सुई धागे से भी बन सकता है रीयूजेबल मास्क। #MaskIndia https://t.co/WfnhMF8bBO pic.twitter.com/vTcklmXhqF
— Smriti Z Irani (@smritiirani) April 9, 2020
स्मृति ईरानी के इस ट्वीट को 40 हजार से अधिक बार लाइक किया गया है और कई लोगों ने इसे रीट्वीट भी किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं