विज्ञापन
This Article is From Apr 10, 2020

घर में बंद स्मृति ईरानी ने सुई-धागा लेकर बनाया मास्क, कहा- "आप भी बना सकते हैं...", देखें Photo

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का नाम भी शामिल हो गया है. हाल ही में उन्होंने एक ट्वीट किया है, जिसमें वह सुई धागे से एक रीयूजएबल मास्क बनाते हुए नजर आ रही हैं.

घर में बंद स्मृति ईरानी ने सुई-धागा लेकर बनाया मास्क, कहा- "आप भी बना सकते हैं...", देखें Photo
स्मृति ईरानी ने अपने ट्विटर पर यह तस्वीरें शेयर की हैं.
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर ऐसे बहुत से वीडियो और फोटो वायरल हो रही हैं, जिनमें कोरोना वॉरियर्स (Corona Warriors) घर पर ही मास्क बना रहे हैं. यह मास्क मुख्य रूप से जरूरतमंद लोगों के लिए बनाए जा रहे हैं. अब इनमें केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) का नाम भी शामिल हो गया है. हाल ही में उन्होंने एक ट्वीट किया है, जिसमें वह सुई धागे से एक रीयूजएबल मास्क बनाते हुए नजर आ रही हैं. 

इसके साथ उन्होंने बताया कि दूसरे लोग भी एक साफ कपड़े और सुई-धागे से किस तरह से घर में रहते हुए इस तरह का मास्क बना सकते हैं. इसके साथ उन्होंने यह भी बताया कि घर पर बने मास्क का कब और कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है. 

अपने ट्वीट में स्मृति ईरानी ने लिखा, ''घर बैठे सुई और धागे से भी बन सकता है रीयूजएबल मास्क. #MaskIndia''. इसके साथ स्मृति ने अपनी तस्वीरों का एक कॉलाज शेयर किया है, जिसमें इस तरह से मास्क बनाने का तरीका बताया गया है. 

स्मृति ईरानी के इस ट्वीट को 40 हजार से अधिक बार लाइक किया गया है और कई लोगों ने इसे रीट्वीट भी किया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com