विज्ञापन
This Article is From Apr 20, 2020

स्मृति ईरानी ने शेयर की कैसेट प्लेयर और लैंडलाइन की Photos, लोगों से पूछा- ''किसको याद है?''

हाल ही में स्मृति ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो आपको भी आपके बचपन की याद दिला देंगी.

स्मृति ईरानी ने शेयर की कैसेट प्लेयर और लैंडलाइन की Photos, लोगों से पूछा- ''किसको याद है?''
स्मृति ईरानी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में ये तस्वीरें शेयर की हैं.
नई दिल्ली:

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और लगातार फैन्स का मनोरंजन करती रहती हैं. स्मृति ईरानी के इंस्टाग्राम पर उनके परिवार की खूबसूरत तस्वीरें हैं. इसी बीच हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो आपको भी आपके बचपन की याद दिला देंगी.

यह तस्वीरें 80 और 90 के दशक के लोगों के लिए हैं. स्मृति द्वारा शेयर की गई पहली तस्वीर में व्हाइट शूज नजर आ रहे हैं. अगर आप इस तस्वीर को ध्यान से देखेंगे तो आपको याद आएगा कि यह वहीं जूते हैं जो आप या मैं अपने स्कूल के दिनों में पहना करते थे. इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ''किसको याद है?''

3h4qlgbo

दूसरी तस्वीर में लैंडलाइन फोन नजर आ रहा है, जिसका राउंड डायल है और रिसीवर साइड में रखा हुआ है. उस वक्त में इनकमिंग कॉल्स को रोकने का यही एक तरीका था. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ''1980 में लोगों को इस तरह से ब्लॉक किया करते थे''. 

ckgpce08

तीसरी तस्वीर एक कैसेट प्लेयर की है, जिसमें कैसेट रील फंसी हुई नजर आ रही है. इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ''आज के बच्चों को हमारी इस स्ट्रगल का अंदाजा नहीं होगा''. 

3mv5dmqo

स्मृति ईरानी की इंस्टाग्राम स्टोरी की लास्ट पिक में कार का शीशा ऊपर नीचे करने वाला हैंडल नजर आ रहा है. हालांकि, अब एक बटन से ही कार का शीशा आसानी से ऊपर या नीचे हो जाता है. तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ''आज के बच्चे यह नहीं समझ पाएंगे कि कार के शीशे को नीचे करने के लिए हम कितनी जान लगानी पड़ती थी''.

qu5120ig

तो स्मृति ईरानी द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों को देख आपकी कौन सी यादें ताजा हुईं? 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com