केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और लगातार फैन्स का मनोरंजन करती रहती हैं. स्मृति ईरानी के इंस्टाग्राम पर उनके परिवार की खूबसूरत तस्वीरें हैं. इसी बीच हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो आपको भी आपके बचपन की याद दिला देंगी.
यह तस्वीरें 80 और 90 के दशक के लोगों के लिए हैं. स्मृति द्वारा शेयर की गई पहली तस्वीर में व्हाइट शूज नजर आ रहे हैं. अगर आप इस तस्वीर को ध्यान से देखेंगे तो आपको याद आएगा कि यह वहीं जूते हैं जो आप या मैं अपने स्कूल के दिनों में पहना करते थे. इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ''किसको याद है?''
दूसरी तस्वीर में लैंडलाइन फोन नजर आ रहा है, जिसका राउंड डायल है और रिसीवर साइड में रखा हुआ है. उस वक्त में इनकमिंग कॉल्स को रोकने का यही एक तरीका था. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ''1980 में लोगों को इस तरह से ब्लॉक किया करते थे''.
तीसरी तस्वीर एक कैसेट प्लेयर की है, जिसमें कैसेट रील फंसी हुई नजर आ रही है. इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ''आज के बच्चों को हमारी इस स्ट्रगल का अंदाजा नहीं होगा''.
स्मृति ईरानी की इंस्टाग्राम स्टोरी की लास्ट पिक में कार का शीशा ऊपर नीचे करने वाला हैंडल नजर आ रहा है. हालांकि, अब एक बटन से ही कार का शीशा आसानी से ऊपर या नीचे हो जाता है. तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ''आज के बच्चे यह नहीं समझ पाएंगे कि कार के शीशे को नीचे करने के लिए हम कितनी जान लगानी पड़ती थी''.
तो स्मृति ईरानी द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों को देख आपकी कौन सी यादें ताजा हुईं?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं