सर्जरी करने में सक्षम दुनिया की सबसे छोटा रोबोट विकसित

ब्रिटिश वैज्ञानिकों द्वारा विकसित यह सर्जिकल रोबोट रोजाना दसियों हजार मरीजों का ऑपरेशन कर सकता है. 

सर्जरी करने में सक्षम दुनिया की सबसे छोटा रोबोट विकसित

फाइल फोटो

नई दिल्ली:

ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने शल्य चिकित्सा करने में सक्षम दुनिया के सबसे छोटे रोबोटको विकसित करने में सफलता हासिल की है. ब्रिटिश वैज्ञानिकों द्वारा विकसित यह सर्जिकल रोबोट रोजाना दसियों हजार मरीजों का ऑपरेशन कर सकता है.  करीब 100 वैज्ञानिकों एवं इंजीनियरों की एक टीम ने मोबाइल फोन व अंतरिक्ष के लिए विकसित की गई प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर इस रोबोटिक आर्म का निर्माण किया है, जिसे एक छेद के जरिए सर्जरी करने के लिए विकसित किया गया है.

पढ़ें,  बच्चों को बहरेपन से बचाना है तो यह काम जरूर करें...

वैज्ञानिकों ने इस सर्जिकल रोबोट का नाम 'वर्सियस' दिया है. हूबहू मनुष्यों के बाजू की तरह दिखने वाला यह सर्जिकल रोबोट लैप्रोस्कोपिक विधि से की जाने वाली विभिन्न तरह की सर्जरी कर सकता है, जिसमें हॉर्निया का ऑपरेशन, कोलोरेक्टल ऑपरेशन, प्रोस्टेट ग्रंथि के अलावा नाक, कान एवं गले का ऑपरेशन भी शामिल है.

 वीडिय़ो :  नौकरियों पर खतरा


इनपुुट : आईएनएस


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com