विज्ञापन
This Article is From Jun 24, 2020

'तेरी मिट्टी' गाने के सिंगर बी प्राक जल्द बनने वाले हैं पिता, पत्नी संग शेयर की ये खूबसूरत Pic

मीका सिंह, नुपुर सेनन, सोनम बाजवा, कनिका कपूर, गौहर खान आदि सेलेब्स ने बी प्राक की तस्वीर पर कमेंट करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी.

'तेरी मिट्टी' गाने के सिंगर बी प्राक जल्द बनने वाले हैं पिता, पत्नी संग शेयर की ये खूबसूरत Pic
बी प्राक (B Praak) ने इंस्टाग्राम पर यह तस्वीर शेयर की है.
नई दिल्ली:

मशहूर पंजाबी सिंगर बी प्राक जल्द ही पिता बनने वाले हैं और उन्होंने हाल ही में अपनी पत्नी के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए फैन्स के साथ यह गुड न्यूज शेयर की है. बी प्राक द्वारा शेयर की गई तस्वीर में उनकी पत्नी अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रही हैं. तस्वीर में कपल बेहद क्यूट अंदाज में दिखाई दे रहा है. 

फैन्स के साथ यह गुड न्यूज शेयर करते हुए बी प्राक ने लिखा, ''हे बेबी मम्पी पापा आपका इंतजार कर रहे हैं''. बी प्राक के इस फोटो को शेयर करने के बाद से ही फैन्स और इंडस्ट्री से उनके दोस्त उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं. 

मीका सिंह, नुपुर सेनन, सोनम बाजवा, कनिका कपूर, गौहर खान आदि सेलेब्स ने बी प्राक की तस्वीर पर कमेंट करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी. आपको बता दें बी प्राक पंजाबी इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर हैं और फैन्स उनके गानों को काफी पसंद करते हैं. 

इतना ही नहीं उन्होंने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' के गाने 'तेरी मिट्टी' को भी अपनी आवाज दी थी. इस गाने ने बी प्राक को बॉलीवुड लवर्स के बीच भी मशहूर बना दिया. 

Meeruu Happy First Anniversary Biwi Meri Jaan Mera Sab Kuch Meri Dost Mera Pyar Without U I'm Nothing Means Nothing Ur Pure Blessing To Me To My Family To Us Its ur Blessings Ur Prayers Jo Aaj Kuch Bhi Hoon With ur Support And Love U Knw My Dreams Are Soo High For U For Our Family And Trust Me Will Make It Happen With God's Grace Coz My Thoughts Are Clear Coz U Are Here With Me Love u Soo Much I Knw We Are Celebrating Our Anniversary Lyk This At Home No Worries Unless We Are Together And Healthy Will Party And Ur Gift Is DueThankuu For Coming In My Life And Making iT Soo Beautiful And Many Many Years To Come Lyk Many 80's Mein Ponchke Bhi I Will Love U The Same U Will See That#Praaksmeera

A post shared by B PRAAK(HIS HIGHNESS) (@bpraak) on

अक्षय कुमार और नुपुर सेनन के सुपरहिट सिंगल 'फिलहाल' को भी बी प्राक ने अपनी आवाज दी थी. बी प्राक के गाने काफी मशहूर हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com