मशहूर पंजाबी सिंगर बी प्राक जल्द ही पिता बनने वाले हैं और उन्होंने हाल ही में अपनी पत्नी के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए फैन्स के साथ यह गुड न्यूज शेयर की है. बी प्राक द्वारा शेयर की गई तस्वीर में उनकी पत्नी अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रही हैं. तस्वीर में कपल बेहद क्यूट अंदाज में दिखाई दे रहा है.
फैन्स के साथ यह गुड न्यूज शेयर करते हुए बी प्राक ने लिखा, ''हे बेबी मम्पी पापा आपका इंतजार कर रहे हैं''. बी प्राक के इस फोटो को शेयर करने के बाद से ही फैन्स और इंडस्ट्री से उनके दोस्त उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं.
मीका सिंह, नुपुर सेनन, सोनम बाजवा, कनिका कपूर, गौहर खान आदि सेलेब्स ने बी प्राक की तस्वीर पर कमेंट करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी. आपको बता दें बी प्राक पंजाबी इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर हैं और फैन्स उनके गानों को काफी पसंद करते हैं.
इतना ही नहीं उन्होंने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' के गाने 'तेरी मिट्टी' को भी अपनी आवाज दी थी. इस गाने ने बी प्राक को बॉलीवुड लवर्स के बीच भी मशहूर बना दिया.
अक्षय कुमार और नुपुर सेनन के सुपरहिट सिंगल 'फिलहाल' को भी बी प्राक ने अपनी आवाज दी थी. बी प्राक के गाने काफी मशहूर हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं