बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वह अक्सर ही फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं. कई बार वह पति राज कुंद्रा के साथ भी मजेदार वीडियो शेयर करती हैं और फैन्स को एंटरटेन करती हैं. इसी बीच सोमवार को उन्होंने सूर्य नमस्कार (Surya Namaskar) करते हुए अपना वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "घर पर रहते हुए ऐसे रहें फिट."
उन्होंने लिखा, ''कई दिनों तक घर में रहने से आपका शरीर अकड़ सकता है. इसलिए अपने शरीर को थोड़ा बहुत स्ट्रेच करने और फ्लेक्सिबल रखने के लिए सूर्य नमस्कार करना बेस्ट तरीका है. इसे और अधिक असरदार बनाने के लिए मैंने इसमें कुछ वेरिएशन को शामिल किया है. आप भी इसे घर पर ट्राय कर सकते हैं. इससे आपके शोल्डर और कोर की स्ट्रेंथ बढ़ती है. साथ ही आपकी फ्लेक्सिबिलिटी और स्टेमिना भी बेहतर होता है''.
यहां देेखें Video:
वीडियो में शिल्पा शेट्टी ब्लू जैगिंग और लाइट ब्लू कलर की स्पोर्ट्स ब्रा में नजर आ रही हैं. बहरहाल हमें तो उनका यह फिटनेस वीडियो काफी पसंद आया लेकिन इस बारे में आपका क्या कहना है?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं