शिल्पा शेट्टी ने बेटी के जन्म पर की बात, कहा- ''मिसकैरेज और 4 साल बच्चा गोद लेने के इंतजार के बाद चुना सरोगेसी का रास्‍ता''

शिल्पा ने कहा, ''मैं नहीं चाहती थी कि वियान का कोई भाई या बहन न हो क्योंकि मेरी भी एक बहन है और मैं जानती हूं कि एक और बच्चे का होना कितना जरूरी है.''

शिल्पा शेट्टी ने बेटी के जन्म पर की बात, कहा- ''मिसकैरेज और 4 साल बच्चा गोद लेने के इंतजार के बाद चुना सरोगेसी का रास्‍ता''

शिल्पा ने एक इंटरव्यू के दौरान समीशा के जन्म पर बात की.

नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा ने इस साल की शुरुआत में बेटी समीशा का स्वागत किया था. शिल्पा शेट्टी और उनके पति पिछले 5 साल से दूसरे बच्चे के लिए ट्राय कर रहे थे और हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने इसका खुलासा किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि उन्होंने बहुत सी परेशानियों का सामना किया और आखिर में सरोगेसी का रास्ता अपनाया.

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, शिल्पा शेट्टी ने कहा, ''वियान के बाद मैं काफी लंबे समय तक दूसरे बच्चे के बारे में सोचती रही. लेकिन मुझे एपीएलए नामक एक ऑटोइम्यून बीमारी हो गई और हर बार, जब मैं प्रैगनेंट हुई तो इस बीमारी ने अपना असर दिखाया. इस वजह से मेरे कुछ मिसकैरेज भी हुए और यह एक वास्तविक परेशानी है.''

उन्होंने कहा, ''मैं नहीं चाहती थी कि वियान का कोई भाई या बहन न हो क्योंकि मेरी भी एक बहन है और मैं जानती हूं कि एक और बच्चे का होना कितना जरूरी है. इसके बाद मैंने कई दूसरे तरीकों को भी देखा लेकिन कुछ फायदा नहीं हुआ. एक वक्त था जब मैंने बच्चे को गोद लेने का भी फैसला किया था.''

शिल्पा ने आगे कहा, ''हमने बच्चे का नाम भी रख लिया था और बच्चे को गोद लेने का प्रोसेस चल रहा था लेकिन तभी सीएआरए के साथ एक झगड़े के कारण ईसाई मिशनरी बंद हो गया. इसके बाद मैंने लगभग 4 साल इंतजार किया और आखिर में सरोगेसी का रास्ता अपनाने का फैसला किया.''

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा, ''3 बार कोशिश करने के बाद हमारी बेटी हुई है. सच कहूं तो मैंने उम्मीद ही छोड़ दी थी.''