हंसना मनुष्य का प्राकृतिक स्वाभाव है, लेकिन आज की भागदौड़ भरी जिंदगी और टेंशन के बीच में लोग हंसना भूल गए हैं. लेकिन अगर आप टेंशन को दूर रखना चाहते हैं तो खुलकर हंसना बहुत जरूरी है. 7 मई को हंसने का दिन यानि वर्ल्ड लाफ्टर डे है. इस खास दिन पर टेंशन फ्री होकर हंसना बहुत जरूरी है, इसलिए हम आपके लिए लेकर आएं हैं कुछ ऐसे जोक्स जो Whatsapp और अन्य सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहे हैं. तो आप भी पढिए और अपने दोस्तों-रिश्तेदारों के साथ शेयर करें.
बैंक कस्टमर: अगर मैं आज चेक जमा करूं, तो वो कब क्लीयर होगा ?
बैंक क्लर्क: 3 दिन में.
कस्टमर: मेरा चेक तो सामने वाली बैंक का ही है, दोंनों बैंक आमने-सामने है फिर भी इतना समय क्यों ?
क्लर्क: सर, 'प्रोसीजर तो फॉलो' करना पड़ता है, न ! सोचो आप कहीं जा रहे हों और बाजु में ही शमशान हैं, अगर आप शमशान के बाहर ही मर गये, तो आपको पहले घर लेकर जायेंगे या वही निपटा देंगे ?
-------------
पत्नी: सुनते हो जी, आपकी नीले रंग वाली शर्ट मुझसे जल गयी !
पति : कोई बात नहीं, मेरे पास नीले रंग वाली एक और शर्ट है !
पत्नी : मुझे मालूम था, मैंने उसमें से कपड़ा काटकर पहली वाली शर्ट में लगा दिया है !
एक दातों के डॉक्टर की बेटी को एक लड़के से प्यार हो गया !
वो रोज अपने ब्वॉयफ्रेंड को अपने पापा के पास शादी की बात करने भेजती थी, लेकिन लड़का कुछ बात नहीं कर पाता था.
लड़की: क्या तुमने आज मेरे पापा से बात की ?
लड़का: नहीं.
लड़की (गुस्से में): क्यों ?
लड़का (रोता हुआ): हिम्मत नहीं पड़ी मेरी !
आज फिर चुपचाप एक दांत और निकलवा कर आ गया !
-------------
दामाद, अपनी सास से बात करता है...
दामाद : क्या मां, आपकी बेटी में तो हज़ारों कमियां हैं.
सास : सही कहा बेटा ! इसी वजह से तो उसे अच्छा लड़का नहीं मिला.
-------------
सुबह–सुबह, जब मैं अपनी ऑफिस के लिए निकला...
तो श्रीमती जी बोली: भगवान जी के हाथ जोड़ कर घर से निकला करो, सब काम अच्छे होते हैं.
मैंने कहा: मैं नहीं मानता, शादी वाले दिन भी हाथ जोड़ कर ही घर से निकला था और अभी तक उसी की सजा भुगत रहा हूं !
-------------
लड़की जैसे ही अपने स्कूल से लौटी.
पापा: बेटी आज बड़ी जल्दी आ गई स्कूल से.
लड़की: पापा स्कूल में एक लड़का मुझे छेड़ता है.
पापा गुस्से में: अच्छा बताओ उसे क्या सजा दूं ?
लड़की: उस लड़के से मेरी शादी करा दो.
पापा: वाह बेटी, सजा देने में तो तुम बिल्कुल अपनी माँ पर ही गई हो !
-------------
पत्नी: पूजा किया करो, बड़ी से बड़ी बलाएं टल जाती हैं.
पति : तुम्हारे पापा ने बहुत पूजा की होगी, तभी उनकी बला टल गई और मेरे पल्ले पड़ गई !
-------------
राहुल की एक टांग नीली पड़ गयी !
वो डॉक्टर के पास गया.....
डॉक्टर: बेटा टांग में जहर फैल गया है, मुझे यह टांग काटनी होगी !
डॉक्टर ने राहुल की टांग काट के नकली टांग लगा दी !
दो दिन बाद नकली टांग भी नीली पड़ गयी !
डॉक्टर: अब बीमारी समझ आ गयी ! तुम्हारी जींस रंग छोडती है !
नोट: इन जोक्स को हम सिर्फ हंसाने के लिए शेयर कर रहे है.
बैंक कस्टमर: अगर मैं आज चेक जमा करूं, तो वो कब क्लीयर होगा ?
बैंक क्लर्क: 3 दिन में.
कस्टमर: मेरा चेक तो सामने वाली बैंक का ही है, दोंनों बैंक आमने-सामने है फिर भी इतना समय क्यों ?
क्लर्क: सर, 'प्रोसीजर तो फॉलो' करना पड़ता है, न ! सोचो आप कहीं जा रहे हों और बाजु में ही शमशान हैं, अगर आप शमशान के बाहर ही मर गये, तो आपको पहले घर लेकर जायेंगे या वही निपटा देंगे ?
-------------
पत्नी: सुनते हो जी, आपकी नीले रंग वाली शर्ट मुझसे जल गयी !
पति : कोई बात नहीं, मेरे पास नीले रंग वाली एक और शर्ट है !
पत्नी : मुझे मालूम था, मैंने उसमें से कपड़ा काटकर पहली वाली शर्ट में लगा दिया है !
एक दातों के डॉक्टर की बेटी को एक लड़के से प्यार हो गया !
वो रोज अपने ब्वॉयफ्रेंड को अपने पापा के पास शादी की बात करने भेजती थी, लेकिन लड़का कुछ बात नहीं कर पाता था.
लड़की: क्या तुमने आज मेरे पापा से बात की ?
लड़का: नहीं.
लड़की (गुस्से में): क्यों ?
लड़का (रोता हुआ): हिम्मत नहीं पड़ी मेरी !
आज फिर चुपचाप एक दांत और निकलवा कर आ गया !
-------------
दामाद, अपनी सास से बात करता है...
दामाद : क्या मां, आपकी बेटी में तो हज़ारों कमियां हैं.
सास : सही कहा बेटा ! इसी वजह से तो उसे अच्छा लड़का नहीं मिला.
-------------
सुबह–सुबह, जब मैं अपनी ऑफिस के लिए निकला...
तो श्रीमती जी बोली: भगवान जी के हाथ जोड़ कर घर से निकला करो, सब काम अच्छे होते हैं.
मैंने कहा: मैं नहीं मानता, शादी वाले दिन भी हाथ जोड़ कर ही घर से निकला था और अभी तक उसी की सजा भुगत रहा हूं !
-------------
लड़की जैसे ही अपने स्कूल से लौटी.
पापा: बेटी आज बड़ी जल्दी आ गई स्कूल से.
लड़की: पापा स्कूल में एक लड़का मुझे छेड़ता है.
पापा गुस्से में: अच्छा बताओ उसे क्या सजा दूं ?
लड़की: उस लड़के से मेरी शादी करा दो.
पापा: वाह बेटी, सजा देने में तो तुम बिल्कुल अपनी माँ पर ही गई हो !
-------------
पत्नी: पूजा किया करो, बड़ी से बड़ी बलाएं टल जाती हैं.
पति : तुम्हारे पापा ने बहुत पूजा की होगी, तभी उनकी बला टल गई और मेरे पल्ले पड़ गई !
-------------
राहुल की एक टांग नीली पड़ गयी !
वो डॉक्टर के पास गया.....
डॉक्टर: बेटा टांग में जहर फैल गया है, मुझे यह टांग काटनी होगी !
डॉक्टर ने राहुल की टांग काट के नकली टांग लगा दी !
दो दिन बाद नकली टांग भी नीली पड़ गयी !
डॉक्टर: अब बीमारी समझ आ गयी ! तुम्हारी जींस रंग छोडती है !
नोट: इन जोक्स को हम सिर्फ हंसाने के लिए शेयर कर रहे है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं