विज्ञापन
This Article is From Aug 28, 2019

शैलजा धामी ने वायुसेना की पहली फ्लाइंग कमांडर बन रचाया इतिहास

शैलजा नौ साल की उम्र से ही पायलट बनना चाहती थीं. अब वह हेलिकॉप्टर उड़ाती हैं और उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में हिंडन एयरबेस पर चेतक हेलिकॉप्टर की फ्लाइट कमांडर हैं. 

शैलजा धामी ने वायुसेना की पहली फ्लाइंग कमांडर बन रचाया इतिहास
शैलजा होंगी वायुसेना की पहली फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर
पंजाब:

शैलजा धामी (Shaliza Dhami) ने भारतीय वायुसेना बल की पहली महिला फ्लाइट कमांडर बनकर इतिहास रचाया है. शैलजा हिंडन एयरबेस पर चेतक हेलिकॉप्टर यूनिट की फ्लाइट कमांडर की जिम्मेदारी निभाएंगी. पंजाब की शैलजा 15 साल से इंडियन एयर फोर्स में कार्यरत्त हैं और ऐसा पहली बार नहीं है जब उन्होंने कोई इतिहास रचा हो. इससे पहले भी शैलजा पहली महिला फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर रह चुकी हैं और फ्लाइंग ब्रांच की स्थाई कमीशन प्राप्त करने वाली पहली महिला हैं. यानी उन्हें लंबे कार्यकाल (13 साल से ज्यादा) के लिए फ्लाइंग ब्रांच में स्थाई कमीशन दिया जा रहा है.

शैलजा नौ साल की उम्र से ही पायलट बनना चाहती थीं. अब वह हेलिकॉप्टर उड़ाती हैं और उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में हिंडन एयरबेस पर चेतक हेलिकॉप्टर की फ्लाइट कमांडर हैं. 

ग्राउंड पर लाइव रिपोर्टिंग कर रहा था रिपोर्टर, अचानक होने लगी पानी की बौछार और...देखें वीडियो

चेतक एक लाइट यूटिलिटी हेलिकॉप्टर है जिसमें 6 पैसेंजर बैठ सकते हैं. ये प्रति घंटा 220 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ सकता है. ये हेलिकॉप्टर सामान ट्रांसपोर्ट करने, सर्च और रेस्क्यू, इमरजेंसी मेडिकल सर्विस देने और समुद्र में तट से दूर किए जाने वाले ऑपरेशन में काम में आता है. 

पाकिस्तान के मंत्री का उड़ा मज़ाक, कश्मीर मामले में पीएम मोदी पर किया था ये कमेंट

अभी हाल ही में, भारतीय वायु सेना की फ्लाइंग ऑफिसर भावना कंठ (Bhawana Kanth) ने प्लाइटर प्लेन उड़ाकर इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया था. ऐसा करने वाली वह भारतीय वायु सेना की पहली महिला पायलट बनी थीं. भावना ने भारतीय फ्लाइटर प्लेन मिग-21 (MiG-21) को सफलता पूर्वक उड़ाकर यह योग्यता हासिल की थी.  मिग-21 (MiG-21) भारतीय वायु सेना का सबसे पुराना फाइटर प्लेन है. इस प्लेन को 1964 में पहली बार भारतीय वायु सेना में शामिल किया था. इसके बाद इसे लगातार आधुनिक तकनीकों से अपग्रेड किया जाता रहा है. मिग-21 (MiG-21) निश्चित रूप से भारतीय वायु सेना की विरासत है. 

VIDEO: भारत की पूर्वी सीमा पर पहली बार भारतीय वायुसेना का युद्धाभ्यास

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com