विज्ञापन
Story ProgressBack

सर्दियों में स्किन को रूई सा मुलायम बना देंगे शहनाज हुसैन के ये 7 स्किन केयर टिप्स, आज से ही अपनाएं

Shahnaz husain beauty tips : क्या सर्दियों में आप भी रूखी, बेजान और मुरझाई हुई त्वचा से परेशान रहते हैं, तो स्किन स्पेशलिस्ट शहनाज हुसैन की ये 7 टिप्स अपना सकते हैं.

Read Time: 3 mins
सर्दियों में स्किन को रूई सा मुलायम बना देंगे शहनाज हुसैन के ये 7 स्किन केयर टिप्स, आज से ही अपनाएं
Shahnaz husain beauty tips for glowing skin : आप गुलाब जल को रूई में लेकर अपने चेहरे पर इसे अप्लाई कर सकते हैं.

Winter Skin Care Tips: सर्दी के मौसम में त्वचा को खास देखभाल (winter skin care) की जरूरत होती है, क्योंकि इस दौरान स्किन अपना मॉइश्चर खो देती है और रूखी, बेजान और डल दिखने लगती है. इतना ही नहीं कम पानी पीने की वजह से स्किन का हाइड्रेशन भी कम हो जाता है और त्वचा पर साइंस ऑफ एजिंग नजर आने लगते हैं. ऐसे में ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन (Shahnaz Husain ) के कुछ टिप्स सर्दियों में हमारी स्किन पर मैजिक कर सकते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं शहनाज हुसैन के 7 ऐसे फेशियल हैक्स (Shahnaz Husain 7 hacks ) जिन्हें अपना कर आप कोमल, मुलायम और चमकदार त्वचा सर्दियों में भी पा सकते हैं.

बिना मशीनों के वर्कआउट करती दिखीं शिल्पा शेट्टी, सोशल मीडिया पर शेयर किया जबरदस्त वीडियो

शहनाज हुसैन के विंटर स्किन केयर टिप्स | Shahnaz Hussain's winter skin care tips

ग्रीन टी 
ग्रीन टी स्किन के पीएच लेवल को बैलेंस रखती है और हाइड्रेशन देने का काम भी करती है. ऐसे में आप ग्रीन टी का इस्तेमाल चेहरे को धोने के लिए कर सकते हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: iStock

चंदन और गुलाब जल का पैक
चंदन और गुलाब जल स्किन के हाइड्रेशन को बरकरार रखने का काम करते हैं. ऐसे में आप चंदन के पाउडर में गुलाब जल मिलाकर इसका पेस्ट बनाकर 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाकर सादे पानी से धो लें.

एक्टीवेटेड चारकोल
एक्टीवेटेड चारकोल स्किन को डिटॉक्सिफाई करने का काम करता है, इसके लिए एक्टीवेटेड चारकोल में गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाकर अपने चेहरे पर लगाएं और सादे पानी से धो लें.

पुदीने की पत्ती और शहद का स्क्रब  
स्किन को एक्सफोलिएट करने के लिए पुदीने की पत्तियों को पीसकर इसमें शहद मिला लें, इसे स्क्रब के रूप में चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करते हुए पानी से इसे साफ कर लें।

तिल का फेस पैक
तिल में एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं जो रैशेज को कम करते हैं और त्वचा को हाइड्रेट करते हैं. ऐसे में आप तिल को पीसकर इसमें गुलाब जल मिलाकर इसका पेस्ट भी चेहरे पर लगा सकते हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

मिल्क बेस्ड क्लींजर का इस्तेमाल करें 
सर्दियों में स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए आप जेलबेस क्लींजर की जगह मिल्क बेस्ड फेस वॉश या क्लींजर का इस्तेमाल करें, यह स्किन की ड्राइनेस को कम करता है.

गुलाब जल से स्किन को करें टोन 
सर्दियों के दौरान स्किन को टोन करना बहुत जरूरी होता है, ऐसे में नॉन अल्कोहलिक टोनर का इस्तेमाल करने के लिए आप गुलाब जल को रूई में लेकर अपने चेहरे पर इसे अप्लाई कर सकते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
कड़ाही पड़ गई है काली, तो ऐसे करें क्लीन, चमक जाएगा जला पैन
सर्दियों में स्किन को रूई सा मुलायम बना देंगे शहनाज हुसैन के ये 7 स्किन केयर टिप्स, आज से ही अपनाएं
हीट वेव ने बाल कर दिया है बुरा हाल, स्कैल्प आने लगे हैं नजर, तो फॉलो करिए ये हेयर केयर रूटीन 
Next Article
हीट वेव ने बाल कर दिया है बुरा हाल, स्कैल्प आने लगे हैं नजर, तो फॉलो करिए ये हेयर केयर रूटीन 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;