
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) हमेशा ही अपने फैशन स्टाइल के कारण सुर्खियों में रहती हैं और वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. सोनम कपूर कुछ वक्त पहले ही विदेश से लौटी थीं और उसके बाद से ही वह पति आनंद आहूजा के साथ क्वारंटाइन में रह रही हैं. कोरोनावायरस लोकडाउन के बीच वह सोशल मीडिया पर लगभग रोजाना ही अलग-अलग पोस्ट शेयर कर रही हैं और फैन्स का भी मनोरंजन कर रही हैं.
इसी बीच हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने एक फैशन फोटोशूट की कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों को देख ऐसा लग रहा है कि वह अपने पुराने दिनों को काफी याद कर रही हैं. हालांकि, फिलहाल कोरोनावायरस के चलते सभी लोगों को अपने घरों में रहने के लिए कहा गया है और इस वजह से वह भी इन दिशा निर्देशों का पालन कर रही हैं.
इस तस्वीर में सोनम ब्लैक पैंट शर्ट में नजर आ रही हैं और उन्होंने बालों में जूड़ा बना रखा है. उन्होंने अपने लुक को डार्क रेड लिपस्टिक के साथ कंप्लीट किया है.
वहीं दूसरी तस्वीर में वह प्रिंटेड गाउन में दिखाई दे रही हैं. उन्होंने अपने गले में काफी हेवी नेकलेस पहना हुआ है और बालों में जुड़ा बना रखा है. इस तस्वीर में बी वह काफी खूबसूरत लग रही हैं.
सोनम, इस तस्वीर में ग्लिटरी शर्ट और शॉर्ट स्कर्ट में दिखाई दे रही हैं और उन्होंने ऊपर बेल्ट लगा रखी है. तीनों ही लुक में सोनम बेहद ही अच्छी लग रही हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं