
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) की हाल ही में रिलीज हुई, फिल्मकार इम्तियाज अली की फिल्म 'लव आजकल' को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली. वहीं अभिनेत्री अभिनेता वरुण धवन के साथ फिल्म 'कुली नं. 1' की तैयारी में भी लगी हुई हैं. हालांकि फिल्मों से परे सारा, सोशल प्लेटफॉर्म पर भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में कभी पीछे नहीं रहती हैं.
यह भी पढ़ें: सारा अली खान ने शेयर की गोवा की तस्वीरें, नए अंदाज में नजर आईं एक्ट्रेस- देखें Photos
एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपनी नई तस्वीरें साझा की हैं, जिसे उनके प्रशंसक काफी पसंद कर रहे हैं. इन तस्वीरों में उन्होंने ओलिव ग्रीन रंग का ऑफ शोल्डर टॉप पहना है. उन्होंने अपने लुक को हल्के मेकअप के साथ पूरा किया है. इसके साथ ही सारा ने अपनी ड्रेस से मिलते रंग का ओवरसाइज एथनिक ईयर रिंग भी पहना है.
अभिनेत्री की इस तस्वीर पर अब तक 7,26,178 लाइक्स मिल चुके हैं, वहीं 2761 लोगों ने कमेंट भी किया है.
इन तस्वीरों पर उनके एक प्रशंसक ने लिखा है, "यार आप इतने प्यारे कैसे हो", तो दूसरे ने लिखा, "माशाल्लाह".
वहीं अगर काम की बात करें तो सारा के पास 'अतरंगी रे' फिल्म भी है, जो अगले साल 14 फरवरी को रिलीज हो सकती है. फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार और धनुष होंगे.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं