कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के दौरान सलमान खान (Salman Khan) का पनवेल वाला फार्महाउज उनके और उनके परिवार के लिए सुरक्षित रहने के लिए बेस्ट जगह थी. हालांकि, हाल ही में आए च्रकवाती तूफान निसर्ग (Cyclone Nisarga) से उनका यह फार्महाउज भी अछूता नहीं रहा है. सलमान खान की कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर (Iulia Vantur) ने फार्महाउज के अंदर की कुछ तस्वीरें अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर की हैं.
इतना ही नहीं उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में चक्रवाती तूफान की वीडियो भी शेयर की हैं. इसके बाद उन्होंने तूफान के कारण टूटने वाले पेड़ों और फिर साफ आसमान और सूरज के ढलने की तस्वीरों को शेयर किया है. इनमें से एक तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ''लेकिन फिर जिंदगी आगे बढ़ती गई... सूरज वापस आ गया हमें उम्मीद देने''.
यूलिया ने इन तस्वीरों को शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने वीडियो भी शेयर किए हैं.
आपको बता दें, यूलिया अक्सर ही फार्म हाउज की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. यहां सलमान खान अपने परिवार और फिल्म इंडस्ट्री के कुछ दोस्तों के साथ रह रहे हैं. इस दौरान सलमान खान ने 3 गाने भी रिलीज किए हैं.
केवल इतना ही नहीं सलमान खान ने कोरोनावायरस के दौरान अपनी पनवेल प्रोपर्टी के आसपास रहने वाले लोगों को राशन भी दान किया. वहीं हाल ही में उनका जैकलीन फर्नांडीज के साथ साइकिल चलाते हुए एक वीडियो सामने आया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं