विज्ञापन

महिलाओं के लिए वरदान से कम नहीं यह पानी! सुबह खाली पेट केसर का पानी पीने से खूबसूरती में लग जाएंगे चार चांद

क्या आपको पता है केसर का पानी पीने कितने फायदे हैं? जिसमें से एक है ग्लोइंग स्किन पाना, लेकिन इस फायदे को पाने के लिए आपको यह जानना होगा कि आप केसर का पानी कब और कैसे पी सकते हैं.

महिलाओं के लिए वरदान से कम नहीं यह पानी! सुबह खाली पेट केसर का पानी पीने से खूबसूरती में लग जाएंगे चार चांद
Saffron Water Benefits: ग्लोइंग स्किन चाहिए? सुबह खाली पेट पीना शुरू कर दें केसर का पानी

Incredible Benefits of Drinking Saffron Water: केसर सेहत के लिए किसी जड़ी बूटी से कम नहीं है. आपको यह जान कर हैरानी हो सकती है लेकिन, केसर न सिर्फ एनर्जी, नींद और मूड बूस्टर है बल्कि, ये आपकी स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद है. इसकी वजह है इसके कुछ खास एंटीऑक्सीडेंट्स. एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-ऑक्सीडाइजिंग गुणों से भरपूर केसर संवेदनशील, मुहांसे वाली या सुस्त त्वचा के लिए एक आसानी से काम कर सकता है. क्या आप जानते हैं कि सिर्फ 1–2 केसर को गुनगुने पानी में पीने से आपकी त्वचा naturally glowing हो सकती है? यह प्राचीन आयुर्वेदिक 'टोटका' (ancient ayurvedic trick) अब सोशल मीडिया पर बहुत ट्रेंड कर रहा है.

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: Unsplash

Skin Glow बढ़ाए (Does saffron water whiten skin)

  • केसर में प्राकृतिक एंटीऑक्सीडेंट होते हैं.
  • Benefit: त्वचा में निखार आता है और डलनेस दूर होती है.

Dark Spots और Pigmentation कम करे (Kesar Ka Pani Pine Ke Fayde)

  • केसर में सूजनरोधी गुण होते हैं.
  • Benefit: डार्क स्पोर्ट्स और रंजकता कम होते हैं, त्वचा का रंग एकसमान बनता है.
Latest and Breaking News on NDTV

Digestion और Detox में मदद (Saffron Water Benefits In Hindi) 

  • केसर पानी सुबह पीने से मेटाबॉलिज्म में सुधार होता है.
  • Benefit: बॉडी डिटॉक्स होती है,डाइजेशन बेहतर रहता है और सुबह फ्रेश महसूस होता है.

Immunity Boost करे (immunity boost saffron)

  • केसर के विटामिन और मिनरल्स इम्युनिटी बढ़ाने में मदद करते हैं.
  • Benefit: मौसमी संक्रमण से बचाव और ऊर्जा उच्च रहती है.
Latest and Breaking News on NDTV

Stress कम करे (lifestyle tips girls)

  • केसर मूड में सुधार करता है और तनाव को कम करता है,
  • Benefit: चेहरे पर तनाव के कारण डलनेस और थका हुआ दिखना कम होता है.

ध्यान देने योग्य बातें (Saffron water benefits)

  • सिर्फ 2–3 केसर की कलियां और गुनगुना पानी पर्याप्त हैं.
  • ज्यादा केसर लेने से body पर असर पड़ सकता है.
  • Sensitive skin या allergies होने पर doctor से सलाह लें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये भी पढ़ें:- यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बड़ा संतरा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com