
सब्यासाची का नया कलेक्शन
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सब्यासाची का नया कलेक्शन
लाइट और ब्राइट है ये कलेक्शन
लहरिया काम भी दिखा
Fashion Trends: इस साल HIT होंगे ब्लाउज के ये डिजाइन्स, आज ही बनवाएं अपने टेलर से
रानी पिंक, पीला, फिरोजी, बैंगनी, संतरी और ऑफ व्हाइट रंग खास हैं. पिछले साल के विंजेट कलेक्शन की डार्क थीम से बिल्कुल अलग यह फ्रेश कलेक्शन बेहद ही ब्राइट और लाइट है. इसमें ऑरगैंजा, शिफॉन, खादी, कॉटन और रॉ सिल्क जैसे फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया है.
इस मशहूर डिजाइनर की है बड़ी ख्वाहिश, रेखा को बनाना चाहते हैं 'शोस्टॉपर'
इनके इस कलेक्शन को अनुष्का शर्मा और विराट ने अपनी मेहंदी सेरेमनी पर भी पहना था. मेहंदी सेरेमनी के दौरान अनुष्का फिरोज़ी रंग के फ्लोरल पैटर्न वाले टॉप और रानी पिंक एंड पीले रंग की स्ट्राइप स्कर्ट में दिखीं थीं. वहीं, विराट ने इस दौरान सफेद खादी कुर्ता, चूड़ीदार और लाल नेहरू जैकेट पहना था.
Wedding Album: मेहंदी से रिसेप्शन तक, विराट-अनुष्का ने पहने कीमती रत्नों से जड़े हुए कपड़े
आपको बता दें 23 फरवरी को डिज़ाइनर सब्यासाची मुखर्जी का जन्मदिन भी है. वो कोलकाता से हैं और आजकल हर कोई उनके कलेक्शन का दीवाना है. इस दीवानगी में बॉलीवुड सबसे आगे है, दीपिका पादुकोण, रानी मुखर्जी, अनुष्का शर्मा सभी सब्यासाची के कलेक्शन की फैन हैं.
यहां फोटोज़ में देखें डिज़ाइनर सब्यासाची का पूरा लाइट एंड ब्राइट समर कलेक्शन.









NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं