विज्ञापन
This Article is From Feb 22, 2018

सब्यासाची के कलेक्शन में रंगों और फूलों ने दिखाया 'वसंत', देखते रह जाएंगे

आपको बता दें 23 फरवरी को डिज़ाइनर सब्यासाची मुखर्जी का जन्मदिन भी है. वो कोलकाता से हैं और आजकल हर कोई उनके कलेक्शन का दीवाना है.

सब्यासाची के कलेक्शन में रंगों और फूलों ने दिखाया 'वसंत', देखते रह जाएंगे
सब्यासाची का नया कलेक्शन
नई दिल्ली: डिज़ाइनर सब्यासाची ने अपना लेटेस्ट कलेक्शन लॉन्च किया. उनका ये समर कलेक्शन कलर्स से भरा हुआ है. रंगों से भरे इनके लहंगे, साड़ियों और सूट में फ्लोरल पैटर्न खास है. फूलों के साथ-साथ इस समर कलेक्शन में राजस्थानी काम जैसे लहरिया भी दिख रहा है. सब्यासाची ने अपना पूरा कलेक्शन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया.

Fashion Trends: इस साल HIT होंगे ब्लाउज के ये डिजाइन्स, आज ही बनवाएं अपने टेलर से

रानी पिंक, पीला, फिरोजी, बैंगनी, संतरी और ऑफ व्हाइट रंग खास हैं. पिछले साल के विंजेट कलेक्शन की डार्क थीम से बिल्कुल अलग यह फ्रेश कलेक्शन बेहद ही ब्राइट और लाइट है. इसमें ऑरगैंजा, शिफॉन, खादी, कॉटन और रॉ सिल्क जैसे फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया है. 

इस मशहूर डिजाइनर की है बड़ी ख्वाहिश, रेखा को बनाना चाहते हैं 'शोस्टॉपर'

इनके इस कलेक्शन को अनुष्का शर्मा और विराट ने अपनी मेहंदी सेरेमनी पर भी पहना था. मेहंदी सेरेमनी के दौरान अनुष्का फिरोज़ी रंग के फ्लोरल पैटर्न वाले टॉप और रानी पिंक एंड पीले रंग की स्ट्राइप स्कर्ट में दिखीं थीं. वहीं, विराट ने इस दौरान सफेद खादी कुर्ता, चूड़ीदार और लाल नेहरू जैकेट पहना था. 

Wedding Album: मेहंदी से रिसेप्शन तक, विराट-अनुष्का ने पहने कीमती रत्नों से जड़े हुए कपड़े

आपको बता दें 23 फरवरी को डिज़ाइनर सब्यासाची मुखर्जी का जन्मदिन भी है. वो कोलकाता से हैं और आजकल हर कोई उनके कलेक्शन का दीवाना है. इस दीवानगी में बॉलीवुड सबसे आगे है, दीपिका पादुकोण, रानी मुखर्जी, अनुष्का शर्मा सभी सब्यासाची के कलेक्शन की फैन हैं.    

यहां फोटोज़ में देखें डिज़ाइनर सब्यासाची का पूरा लाइट एंड ब्राइट समर कलेक्शन.  
 
sabyasachi
sabyasachi
sabyasachi
sabyasachi
sabyasachi
 
sabyasachi
 
sabyasachi
sabyasachi
sabyasachi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
डर्मेटोलॉजिस्ट ने बताया शरीर के किस हिस्से के बालों को किस तरह हटाना चाहिए, यहां जानिए सही तरीका
सब्यासाची के कलेक्शन में रंगों और फूलों ने दिखाया 'वसंत', देखते रह जाएंगे
स्कैल्प पर फंगल इंफेक्शन से जम गया है डैंड्रफ तो यह तरीका आएगा काम, सिर की हो जाएगी अच्छी सफाई
Next Article
स्कैल्प पर फंगल इंफेक्शन से जम गया है डैंड्रफ तो यह तरीका आएगा काम, सिर की हो जाएगी अच्छी सफाई
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com