नयी दिल्ली:
'लैक्मे फैशन वीक-रिसॉर्ट 2016' (एलएफडब्ल्यू) को लेकर हर बार की तरह इस बार भी उत्साह देखते ही बन रहा है। दरअसल इस बार फेमस फैशन डिजाइनर रोहित बल समारोह के ग्रैंड फिनाले डिजाइनर के रूप में इसका समापन करेंगे। फैशन समारोह का आयोजन होटल सेंट रेगिस में अगले वर्ष 30 मार्च से तीन अप्रैल के बीच होगा।
फिनाले डिजाइनर के रूप में रोहित की दूसरी पारी
एक बयान के मुताबिक, लैक्मे फैशन वीक 2012 में फिनाले शो पेश करने के बाद रोहित इस आगामी संस्करण में फिनाले डिजाइनर के रूप में अपनी दूसरी पारी निभाएंगे।
रोहित करेंगे डिजाइनर लुक तैयार
बाल इस मौके के लिए लैक्मे मेकअप विशेषज्ञों के साथ मिलकर रैंप के लिए खूबसूरत कातिलाना लुक तैयार करेंगे, जो कि आगामी मौसम में सौंदर्य और फैशन ट्रेंड स्थापित करेगा।
लैक्मे फैशन वीक में डिजाइनर को दी जाती है स्वतंत्रता
बाल ने इस बारे में कहा, "लैक्मे की टीम के साथ काम करना हमेशा बेहद अच्छा अनुभव रहा है। लैक्मे फैशन वीक में काम करने में सबसे खास यह है कि इसमें डिजाइनर को पूर्ण स्वतंत्रता दी जाती है। लैक्मे ने मुझे अपनी पूरी रचनात्मकता से काम करने का मौका दिया है।" बाल ने कहा, "फिनाले में मौका मिलने पर मैं उत्साहित हूं।"
फिनाले डिजाइनर के रूप में रोहित की दूसरी पारी
एक बयान के मुताबिक, लैक्मे फैशन वीक 2012 में फिनाले शो पेश करने के बाद रोहित इस आगामी संस्करण में फिनाले डिजाइनर के रूप में अपनी दूसरी पारी निभाएंगे।
रोहित करेंगे डिजाइनर लुक तैयार
बाल इस मौके के लिए लैक्मे मेकअप विशेषज्ञों के साथ मिलकर रैंप के लिए खूबसूरत कातिलाना लुक तैयार करेंगे, जो कि आगामी मौसम में सौंदर्य और फैशन ट्रेंड स्थापित करेगा।
लैक्मे फैशन वीक में डिजाइनर को दी जाती है स्वतंत्रता
बाल ने इस बारे में कहा, "लैक्मे की टीम के साथ काम करना हमेशा बेहद अच्छा अनुभव रहा है। लैक्मे फैशन वीक में काम करने में सबसे खास यह है कि इसमें डिजाइनर को पूर्ण स्वतंत्रता दी जाती है। लैक्मे ने मुझे अपनी पूरी रचनात्मकता से काम करने का मौका दिया है।" बाल ने कहा, "फिनाले में मौका मिलने पर मैं उत्साहित हूं।"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं