विज्ञापन
This Article is From Feb 18, 2022

Weight Loss: अगर इस समय खाएंगे खाना तो वजन लगेगा तेजी से घटने और शरीर में नहीं जमेगी बिलकुल भी चर्बी

Weight Loss: अगर आप भी बढ़ते वजन से परेशान हैं तो जान लीजिए कि वजन घटाने के लिए किस समय ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर करना चाहिए.

Weight Loss: अगर इस समय खाएंगे खाना तो वजन लगेगा तेजी से घटने और शरीर में नहीं जमेगी बिलकुल भी चर्बी
Weight Loss करने के लिए सही समय पर खाना खाना बेहद जरूरी है.

Weight Loss: खाना सही समय खा लेना आपके फिटनेस रूटीन के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है. आप ये तो जानते ही होंगे कि सही और गलत खाने का हमारे शरीर पर कितना प्रभाव पड़ता है, अब ये भी जान लीजिए कि सही समय खाना खा लेना भी उतना ही जरूरी है जिससे हमारी सेहत ठीक रहती है. वहीं, आप खाना सही समय पर खाएंगे तो आपका पाचन और मेटाबोलिज्म (Metabolism) रेग्युलेट होगा जिससे वजन तेजी से घटने लगेगा. इसलिए वजन कम (Weight Loss) होने में समय का बहुत बड़ा रोल है. आइए जानें खाना किस समय पर खाना वजन को कम करता है.

वजन घटाने के लिए खाना खाने का सही समय | Right Time To Eat Food For Weight Loss

नाश्ता (Breakfast)

वजन को घटाने के लिए आपको नाश्ता सुबह जागने के एक घंटे के भीतर कर लेना चाहिए. अगर आप सुबह 8 बजे जागते हैं तो 9 बजे तक नाश्ता करना वजन घटने में फायदा पहुंचाएगा. आप सुबह के समय ओट्स, अंडे या पोहा आदि खा सकते हैं.

लंच (lunch)

आपको कोशिश करनी चाहिए कि लंच आप दोपहर से पहले और शाम होने के आसपास ना करें बल्कि दिन में 1 से 2 के बीच आपको लंच करना चाहिए. इस समय लंच करना सबसे सही है.

डिनर (Dinner)

रात में बहुत देरी से खाना खाना वजन के लिए ही नहीं बल्कि सेहत के लिए विभिन्न कारणों से नुकसानदायक है. आपको डिनर 6 बजे करना चाहिए या ज्यादा से ज्यादा 7 बजे. डिनर के लिए यह समय काफी जल्दी है लेकिन अगर वजन घटाना है तो इतना तो आपको करना ही होगा.

स्नैक्स (Snacks)

हम सभी को स्नैक्स खाने का बहुत शौक होता है और मील्स के बीच कुछ न कुछ खाने का मन तो करता ही है. आपको पता होना चाहिए कि स्नैक्स खाने का सबसे सही वक्त सुबह 11 बजे और 3 बजे को माना गया है. इसके अलावा किसी और समय पर स्नैक्स खाना आपके वजन को बड़ा सकता है.   

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

आलिया भट्ट का शानदार बर्लिन लुक, बेहद खूबसूरत आईं नजर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com