Raksha Bandhan 2019: राखी के मौके पर बहन के लिए गिफ्ट्स ढूंढना आसान नहीं. इस दिन बहन जब भाई को राखी (Rakhi) बांधती हैं तो भाई को उसे कुछ ना कुछ तोहफा देना ही होता है. कई भाई रक्षाबंधन पर अपने बहनों को सिर्फ पैसे ही पकड़ा देते हैं, लेकिन आप ऐसा ना करने अपनी बहनों के लिए गिफ्ट्स (Rakhi Gifts) खरीदें. यहां आपको बजट गिफ्ट्स की लिस्ट दी जा रही है, जो आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों ही तरीकों से 500 रुपये के अंदर मिल जाएंगे. तो इस बार अपनी बहन के हाथों में पैसे नहीं बल्कि इन गिफ्ट्स में उसका पसंद का कुछ दीजिए. आपको बता दें, इस बार रक्षाबंधन (Raksha Bandhan Gifts) 15 अगस्त को है.
रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त, राखी बांधने का सही तरीका, महत्व और मान्यताएं
1. घड़ी
आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों ही जगह 500 रुपये तक में घड़ी मिल जाएंगी, हां, ब्रैंड से थोड़ा कॉम्प्रोमाइज़ करना पड़ेगा. लेकिन घड़ी आपकी बहन को बहुत पसंद आने वाली है.
2. बैग
हां, आप अपनी बहन के लिए इस राखी बैग भी खरीद कर सकते हैं. अगर आप दिल्ली में हैं तो सरोजिनी नगर, लाजपत नगर, जनपथ जैसे मार्केट से बैग उठा सकते हैं. यहां 500 रु. में शानदार बैग मिल जाएगा.
3. मोबाइल कवर
आप रक्षाबंधन पर अपनी बहन को उसके मोबाइल का कवर गिफ्ट कर सकते हैं. आजकल मार्केट में मोबाइल कवर्स की ढेरों वेराइटी मौजूद है.
4. ईयरफोन्स
अगर आपकी बहन को गाने सुनने का शौक हो तो आप उसे ईयरफोन्स भी तोहफे में दे सकते हैं.
5. ड्रेस
मार्केट में जाएंगे तो आपको शुरुआती रेंज में 500 रुपये तक की ड्रेस मिल जाएगी.
6. बॉटल
आपकी बहन स्कूल में हो, कॉलेज में या फिर ऑफिस में, आप उसे अच्छी क्वालिटी की वाटर बॉटल दे सकते हैं. मार्केट जाएंगे तो 500 रुपये में आपको कॉपर की पानी की बोतल भी मिल जाएगी.
7. जूलरी
आजकल मार्केट में ढेरों जूलरी मौजूद हैं. आप अपनी सिस्टर को रोज़ाना पहनने वाली जूलरी गिफ्ट कर सकते हैं. अगर आप 500 रुपये की जूलरी खरीदने निकलेंगे तो आपको बहुत सारे ऑप्शन्स मिल जाएंगे.
8. मेकअप प्रोडक्ट्स
500 रुपये में आप अपनी बहन को एक ट्रैवल मेकअप किट गिफ्ट कर सकते हैं. इस किट में आपको लिपस्टिक, काजल, क्रीम, नेप पेंट, लाइनर जैसे प्रोडक्ट्स के छोटे-छोटे पैकेट या स्मॉल साइज़ में अवेलेबल प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं