विज्ञापन
This Article is From Aug 26, 2022

Rakesh Jhunjhunwala के बताए ये 5 सीक्रेट्स स्टॉक मार्केट में आएंगे आपके भी काम, जानिए निवेश का सही तरीका

Rakesh Jhunjhunwala's Success Mantra: अगर आप भी शेयर मार्केट में निवेश करते हैं तो जानिए राकेश झुनझुनवाला के कुछ सफलता से जुड़े टिप्स.

Rakesh Jhunjhunwala के बताए ये 5 सीक्रेट्स स्टॉक मार्केट में आएंगे आपके भी काम, जानिए निवेश का सही तरीका
Rakesh Jhunjhunwala को शेयर मार्केट का बिग बुल भी कहा जाता था.

Rakesh Jhunjhunwala: शेयर बाजार के बिग बुल (Big Bull) राकेश झुनझुनवाला अब इस दुनिया में नहीं रहे, लेकिन शेयर बाजार की दुनिया में यह एक नाम हमेशा गूंजता रहेगा. माना जाता है कि वो जिस शेयर में हाथ लगाते थे वो सोना बन जाता था. महज 5000 रुपए से शेयर मार्केट में शुरुआत करने वाले राकेश झुनझुनवाला ने 37 सालों के निवेश करियर में अरबों की दौलत कमाई. उनकी इसी अपार सफलता को देखते हुए हर निवेशक राकेश झुनझुनवाला जैसा पोर्टफोलियो बनाना चाहता है. अगर, आप भी शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करते हैं तो हम आपको राकेश झुनझुनवाला के 5 Portfolio सीक्रेट बता रहे हैं, जिन्हें फॉलो कर आप भी शेयर बाजार (Share Market) पर राज कर सकते हैं.

शेयर मार्केट को लेकर राकेश झुनझुनवाला के टिप्स | Rakesh Jhunjhunwala's Tips For Stock Market 

शेयर मार्केट में खुद बनाएं अपनी राह

राकेश झुनझुनवाला से वो पहली चीज जो सीखने लायक है वो यह है कि आपको शेयर बाजार में अपना रास्ता अपनेआप बनाना होगा. किसी की कॉपी करके कभी भी आप स्टॉक मार्केट में सफल नहीं हो सकते. आपको केवल उन्हीं व्यवसायों में इंवेस्ट करना चाहिए जिन्हें आप समझ पाते हैं. उदाहरण के लिए, झुनझुनवाला गेमिंग बिजनेस को समझते थे, इसलिए उन्होंने नाज़ारा टेक में इंवेस्ट किया. लॉग टर्म में फायदे के लिए अच्छी कंपनियों के शेयर को खरीदना और उन्हें अपने पास रखना ही सफलता का मंत्र (Success Mantra) है. राकेश झुनझुनवाला के पास 20 सालों तक टाइटन का शेयर था, इसके लिए आपको बिजनेस (Business) और मैनेजमेंट में बहुत भरोसा रखना होगा.

मौका मिलने पर लगाएं दांव

जब दुनियाभर में वित्तीय संकट आया तो टाटा मोटर्स का स्टॉक क्रैश हो गया था. तब इन्वेस्टर्स को जेएलआर में निवेश सही नहीं लग रहा था. कोरस में टाटा स्टील का निवेश पहले से ही डंप में था और इन्वेस्टर्स ने सोचा टाटा मोटर्स का भी ऐसा ही हाल होगा. हालांकि, इंवेस्टर्स के लिए बड़ी संख्या में स्टॉक खरीदने का यह एक शानदार मौका था और राकेश झुनझुनवाला ने यही किया और करोड़ों कमाए.

देश की अर्थव्यवस्था पर विश्वास

राकेश झुनझुनवाला को इंडिया का वारेन बफेट इसीलिए कहा जाता था क्योंकि उन्हें अपने देश के विकास और उन्नति पर पूरा भरोसा था. वे निश्चित थे कि अगला बुल मार्केट इंडिया में आने ही वाला है. उनका यकीन था कि इंडिया आने वाली चुनौतियों के बावजूद अच्छा प्रदर्शन करेगा. वे तो यह भी कहते थे कि 25 साल में हमारे देश की अर्थव्यवस्था चीन से आगे निकल जाएगी. यह विश्वास ही उन्हें बिग बुल बनाता है.

लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट पर भरोसा

राकेश झुनझुनवाला हमेशा लॉन्ग टर्म की सोचकर किसी शेयर में इन्वेस्ट करते थे. लॉन्ग टर्म निवेश के जरिए उन्होंने सबसे अधिक कमाई की थी. झुनझुनवाला जैसा पोर्टफोलियो बनाने की कोशिश करते समय यह अहम है कि आप लॉन्ग टर्म की सोच रखें. कई बार आप शॉर्ट टर्म इंवेस्टमेंट के जरिए रुपए कमा लेते हैं, लेकिन बड़ी सफलता के लिए लंबी अवधि पर जोर दें. 

ऋण लेकर कभी भी निवेश न करें

बिग बुल राकेश झुनझुनवाला ने महज 5000 रुपए के साथ निवेश की शुरुआत की थी, इन पैसों को उन्होंने 45 हजार करोड़ की संपत्ति में तब्दील किया. लेकिन उन्होंने कभी भी कर्ज या ऋण लेकर किसी शेयर में इंवेस्टमेंट (Investment) नहीं किया और वे यही राय सबको देते थे.

'सनम बेवफा' और 'सौतन' जैसी फिल्मों के निर्देशक सावन कुमार टाक का निधन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com