राजस्थान फेस्टिवल 2018: धमाकेदार होगा 'राजस्थान दिवस' का आगाज, जानें क्या रहेगा किस दिन खास

राजस्थान फेस्टिवल 28 से 30 मार्च तक जयपुर में चलेगा. इन तीनों दिनों राजस्थान की संस्कृति, कला और पर्यटन की शानदार झलकियां दिखेंगी.

राजस्थान फेस्टिवल 2018: धमाकेदार होगा 'राजस्थान दिवस' का आगाज, जानें क्या रहेगा किस दिन खास

राजस्थान दिवस पर मनेगा राजस्थान फेस्टिवल

खास बातें

  • राजस्थान फेस्टिवल 28 मार्च से
  • 30 मार्च तक चलेगा कार्यक्रम
  • मनीषा कोइराला होंगी शामिल
नई दिल्ली:

राजस्थान फेस्टिवल हर साल की तरह इस बार भी धमाकेदार होने वाला है. यह 28 से 30 मार्च तक जयपुर में चलेगा. इन तीनों दिनों राजस्थान की संस्कृति, कला और पर्यटन की शानदार झलकियां दिखेंगी. इस फेस्टिवल में राजस्थान के पर्यटन, कला एंव संस्कृति राज्यमंत्री कृष्णेद्र कौर दीप और पर्यावरण मंत्री गजेंद्र खींवसर शामिल होंगे. इस फेस्टिवल में बॉलीवुड से एक्ट्रेस मधु और मनीषा कोइराला भी हिस्सा लेंगी. इनके अलावा बॉलीवुड सिंगर शंकर, एहसान और लॉय परफॉर्म करेंगे. यहां जानें  राजस्थान फेस्टिवल से जुड़े सभी कार्यक्रमों के बारे में. 

देश के सबसे रईस खानदान की बहू ने सगाई पर पहनी ये ड्रेस, कीमत सिर्फ इतनी​

कहां होगा राजस्थान फेस्टिवल
28 मार्च से शुरू होने वाला यह फेस्टिवल जयपुर के जेडीए पोलो ग्राउंड में होने वाला है. इसके बाद कुछ कार्यक्रम इंद्रलोक ऑडिटोरियम, जनपथ और जवाहर सर्कल पर होने वाले हैं. इन तीनों दिन सभी कार्यक्रम सुबह 5 से शुरू होकर रात 9 बजे तक चलेंगे. 

कुछ इस तरह हुई थी आकाश अंबानी की 'साली' की शादी, पहुंचा था पूरा अंबानी परिवार​

क्या होंगे कार्यक्रम
फेस्टिवल की शुरुआत जेडीए पोटो ग्राउंस से नगाड़ों, पुलिस टैटू शो और राजस्थान की खास ट्रेडिशनल लाइटों के साथ होने वाली है. इसके बाद इंद्रलोक ऑडिटोरियम में राजस्थान के कल्चर और टूरिज्म से जुड़ी शॉर्ट फिल्में दिखाई जाएंगी. इसके बाद यहीं स्थानिय लोक कलाकर रंगारंग कार्यक्रम पेश करेंगे.

इसके साथ ही यहां हर दिन एक नौटंकी दिखेगी. पहले दिन मिर्जासाहिबान, दूसरे दिन भगवाज्जुकियम और आखिरी दिन सत्य हरीश चंद्र दिखाई जाएंगी. 

इसके अलावा बाकि दोनों दिन यहां साइकिल मैराथॉन, एनसीसी कैडेट्स का गाना, बॉलीवुड सिंगर्स का मेगा कॉन्सर्ट और पारंपरिक कार्यक्रम होंगे. इसके अलावा अलग-अलग मंदिरों, दरगाहों और गुरुद्वारों में कव्वाली, भजन और गुरबानी चलेंगी.

 देखें वीडियो - महिला को निर्वस्त्र करके गधे पर घुमाया
 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com