विज्ञापन
This Article is From Dec 25, 2023

इस सफेद सब्जी के हरे पत्ते दूर कर सकते हैं आपकी बहुत सारी बीमारियां, जानें इसके सेवन करने के फायदे

Green Leaves for Health: सेहत के लिए सब्जी के हरे पत्ते भी फायदेमंद हो सकते हैं. इस सफेद सब्जी के हरे पत्ते आपके लिए रामबाण है. जानें कैसें.

इस सफेद सब्जी के हरे पत्ते दूर कर सकते हैं आपकी बहुत सारी बीमारियां, जानें इसके सेवन करने के फायदे
Radish leaves for low blood pressure: मूली के हरे पत्ते हैं आपके लिए रामबाण.

अंकित श्वेताभ: हरी सब्जियों को सेहत के लिए सबसे अच्छा माना जाता है. डॉक्टर भी इसके लिए हमेशा कहते हैं. इन्हें खाने से बीमारियां दूर रहती है. ठंड में खासकर हरी सब्जी के सेवन से वायरल बीमारियां नहीं होती है. लेकिन एक ऐसी सफेद सब्जी है जिसके हरे पत्ते बहुत फायदेमंद होते हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं ठंड में मिलने वाली मूली और मूली के पत्तों (Radish Leaves) का. इनमें कई सारे जरूरी गुण होते हैं जिससे शरीर बिल्कुल हेल्दी रहता है. आइए आपको बताते हैं मूली के पत्तों का सेवन करने के फायदें.

मूली के पत्तों के फायदे | Benefits of Radish Leaves

बेहतर पाचन के लिए

मूली के साथ उसके पत्ते भी बहुत फायदेमंद होते हैं. इनमें फाइबर कंटेंट की मात्रा पाई जाती हैं जो पाचन तंत्र को ठीक रखती है. साथ ही इसके सेवन से कब्ज और अपच जैसी परेशानी से राहत मिल सकती है.

पोषक तत्वों से भरपूर

जिस तरह मूली में कई सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं उसी तरह इसके पत्ते पोषक तत्वों का पावर हाउस होते हैं. इनमें विटामिन सी, विटामिन के, फोलेट और कैल्शियम की अच्छी मात्रा होती है.

Latest and Breaking News on NDTV
इम्यूनिटी बूस्टर

ठंड के मौसम में इम्यूनिटी बढ़ाने वाली चीजें खाना जरूरी होता है. ऐसे में मूली के पत्ते आपके लिए बहुत अच्छा ऑप्शन हो सकते हैं. इसमें मिलने वाले विटामिन और आयरन शरीर के रोग-प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं.

लो बीपी में असरदार

अगर आपका बीपी लेवल कम रहता है तो आपके लिए मूली का पत्ता खाना अच्छा हो सकता है. इनमें सोडियम की मात्रा भी होती है. ये बीपी लेवल को सही रखने में मदद करता है.

Latest and Breaking News on NDTV
हेमोग्लोबिन के लिए

अगर आप अपनी हिमोग्लोबिन से जुड़ी किसी परेशानी से जूझ रहे हैं तो मूली के पत्तों का सेवन शुरू कर दें. विशेषज्ञों की माने तो इन पत्तों से शरीर में हिमोग्लोबिन सही रहता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com