विज्ञापन
This Article is From Dec 30, 2023

पूजा में इस्तेमाल होने वाली यह सफेद चीज आप जानते हैं कैसे होती है तैयार, जानें किस पेड़ का होता है यूज

Camphor making process:  हर कोई पूजा करता हैं लेकिन उन्हें पता नहीं होता हैं कि इसमें यूज होने वाली चीजें कैसे बनती हैं. आइए आपको बताते हैं सफेद कपूर कैसे बनाई जाती हैं.

पूजा में इस्तेमाल होने वाली यह सफेद चीज आप जानते हैं कैसे होती है तैयार, जानें किस पेड़ का होता है यूज
Camphor making: ऐसे बनता हैं पूजा में यूज होने वाला कपूर.

अंकित श्वेताभ: हिन्दू धर्म में पूजापाठ में कुछ खास चीजों का इस्तेमाल किया जाता है. इन्हें बहुत शुद्ध और शुभ माना जाता है. इनमें से कपूर (Camphor for Puja) बहुत लोग घर में भी यूज करते हैं. पूजापाठ के साथ कपूर लोग अपने घर में अच्छे सुगंध के लिए भी यूज करते हैं. ये एक तरह से नेचुरल रूम फ्रेशनर (Natural Room Freshener) की तरह काम करता हैं और आपके आसपास की हवा (Air Purifier) को साफ करता है. लेकिन कई लोग इस बहुत गुणकारी कपूर के बारे में नहीं जानते हैं. ये कैसे बनाई जाती हैं और कहां से आती हैं आइए आपको बताते हैं.

इस पेड़ से बनता है कपूर | Camphor is made from which tree

सफेद रंग का छोटा सा कपूर कंपोर की पेड़ से बनाया जाता है. इसलिए इसे अंग्रेजी में कैंफोर कहते हैं. आम भाषा में इस पेड़ को ही कपूर का पेड़ कहा जाता है. पेड़ की छाल से कपूर तैयार किया जाता है. आइए जानते हैं कि इस पेड़ से कपूर कैसे बनाई जाती हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

ऐसे बनता हैं पूजा में यूज होने वाला कपूर

  • सबसे पहले कपूर के पेड़ की लड़की या उसके छाल को लेकर उसकी कटाई की जाती है. 

  • फिर इनके छोटे टुकड़े करके गर्म किया जाता है और इसके वेपर बनाए जाते हैं.

  • गर्म किए जाने पर बने वेपर के क्रिस्टलाइज होने पर ही शुद्ध कपूर तैयार किया जाता है.

  • कपूर बनने को आसान भाषा में समझे तो इसमें प्यूरीफिकेशन, सब्लिमेशन और क्रिस्टलीकरण की प्रक्रिया शामिल होती है.

  • आज के समय में कपूर को लैब के अंदर भी आसानी से तैयार किया जाता है.  

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com