
साल 2018 में प्रिया प्रकाश वारियर ने (Priya Prakash Varrier) बहुत सुर्खियां बटोरी थीं. उनका एक आंख मारने वाला वीडियो इतनी वायरल हुआ कि प्रिया प्रकाश अपनी पहली फिल्म रिलीज़ होने से पहले ही पॉपुलर हो गईं. वहीं, अब साल 2019 के आखिरी दिन 31 दिसंबर को प्रिया प्रकाश (Priya Prakash) ने अपना ये आइकॉनिक अंदाज़ एक बार फिर रिक्रिएट किया और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये मज़ेदार वीडियो शेयर किया.
— Renu chouhan (@Renu7chouhan) December 31, 2019
ये एकलौता वीडियो नहीं, बल्कि प्रिया प्रकाश वारियर के और भी कई वीडियोज़ वायरल हुए थे.
अभी हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रिया प्रकाश को एक चैलेंज किया. दीपिका पादुकोण ने अपनी आने वाली फिल्म 'छपाक' (Chhapaak) के शूट के दौरान प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) के अंदाज में आंख मारती नजर आ आईं. ये वीडियो दीपिका के #dpisms का तीसरा एपिसोड था. इस वीडियो को प्रिया प्रकाश ने भी हार्ट इमो देकर अपना रिएक्शन दिया.
प्रिया प्रकाश वारियर का ये आंख मारने का सिलसिला मलयालम फिल्म 'ओरू अदार लव (Oru Adaar Love)' के रिलीज होने से पहले शुरू हुआ. यह उनकी पहली फिल्म थी, लेकिन 26 सेकंड के इस वीडियो ने उन्हें फिल्म रिलीज़ होने से पहले ही इंटरनेट क्वीन बना दिया था. ये 'मनिक्य मलाराया पूवी (Manikya Malaraya Poovi)' सॉन्ग के वीडियो में उनकी आंखों के इशारे ही थे, जिसने पूरे देश को उनका फैन बना दिया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं