
Latest Polka Dots Look: पोल्का डॉट्स एक ऐसा फैशन ट्रेंड जिसे आप पसंद करें या नहीं, लेकिन यह ऐसा प्रिंट है जो फैशन की दुनिया से कभी गया ही नहीं. कभी ये ट्रेंड क्लासी लगता हैं, तो कभी एकदम से एलिगेंट. अच्छी बात ये है कि 2025 में पोल्का डॉट्स(Polka Dots) ने खुद को बिल्कुल नए अंदाज में पेश किया है. इस बार यह प्रिंट ना तो पुरानी फिल्मों की घरेलू महिला जैसा लगता है और ना ही ओवरडन. इस फैशन ने एक नए अंदाज में अपने आप को पेश किया है. अब इसका लुक एकदम ट्रेंडी और स्ट्रीट स्टाइल से प्रेरित है. (Latest Polka Dots Look)

इस बार भी ये इस बात पर निर्भर करता है कि आप इस फैशन को कैसे कैरी करते हैं. इस फैशन के कपड़े पहनने के बाद आप खुद से पुछने पर मजबूर हो जाएंगे की आखीर अब तक ये मेरे पास क्यों नहीं था. यह फैशन एक बार फिर लोगों के दिलों में जगह बनाने के लिए तैयार हैं. इस बार आपको बिल्कुल भी ऐसा नहीं लगेगा की आप कोई पुराना ट्रेंड फोलो कर रहे हो.

पोल्का डॉट को स्टाइल करने का स्मार्ट तरीका:
1. साइज पर ध्यान दें | Check Size
हर पोल्का डॉट्स एक जैसा नहीं होता. बड़े डॉट्स bold स्टेटमेंट देते हैं और आपके लुक को एकदम फैशनेबल बना देते हैं. वहीं, छोटे डॉट्स मिनिमल और मॉडर्न लगते हैं. मीडियम साइज डॉट्स अकसर पुराने जमाने के स्टाइल का अहसास कराते हैं. इसलिए हमेशा बड़े डॉट्स चुनें या फिर बिल्कुल छोटे डॉट्स.
2. अपडेट शेप | Update The Shape
अगर आप पोल्का डॉट्स को क्लासिक वेस्टेड ड्रेसेज या फ्लेयर्ड स्कर्ट्स में पहनेंगी, तो वो लुक 50s जैसा ही लगेगा. इसे अपडेट करने के लिए ओवरसाइज़्ड शर्ट्स, वाइड-लेग ट्राउज़र्स, ए-सिमेट्रिकल स्कर्ट्स या स्लीक जंपसूट्स ही चुने.
3. टेक्सचर | Texture
पोल्का डॉट्स को स्टाइलिश बनाने का सबसे आसान तरीका है. उन्हें अलग-अलग फैब्रिक के साथ पहनना. जैसे एक पोल्का डॉट ब्लाउज के नीचे स्ट्रक्चर्ड ब्रालेट पहनें या एक स्कर्ट को लेदर जैकेट के साथ टीम करें. याद रखें पोल्का डॉट्स अकेले नहीं, साथियों के साथ और भी बेहतर लगते हैं.
4. कलर | colour
ब्लैक एंड व्हाइट पोल्का डॉट्स तो क्लासिक हैं, लेकिन अब थोड़ा आउटडेटेड भी लगते हैं. 2025 में हम देख रहे हैं कि पोल्का डॉट्स पेस्टल, मिट्टी जैसे नैचुरल शेड्स और ब्राइट कलर्स में भी ट्रेंड कर रहे हैं. तो पोल्का डॉट्स को और कलर में भी जरूर पहनें.
पोल्का डॉट्स अब सिर्फ रेट्रो स्टाइल की निशानी नहीं हैं. थोड़े से स्टाइल ट्विस्ट और एक्सपेरिमेंट के साथ आप इन्हें पूरी तरह 2025 के फैशन स्टेटमेंट में बदल सकती हैं.
प्रस्तुति: इशिका शर्मा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं