फोन में बार-बार ताका-झांकी, पड़ सकती है स्वास्थ्य पर भारी

फोन में बार-बार ताका-झांकी, पड़ सकती है स्वास्थ्य पर भारी

न्यूयार्क:

अगर आपको अपना स्मार्टफोन बार-बार जांचने की आदत है, तो सावधान हो जाएं! क्योंकि ऐसा करना आपके लिए स्‍वास्‍थ्‍य के लिए हानिकारक साबित हो सकता है।

अमेरिकी की टेंपल यूनिवर्सिटी ने किया शोद्य
एक नए शोध से पता चला है कि बार-बार फोन जांचने की ललक संतुष्टि प्रक्रिया को प्रभावित करती है। अमेरिकी की टेंपल यूनिवर्सिटी के मनोवैज्ञानिक हेनरी विल्मर और जैसन ने इस अध्ययन के माध्यम से स्मार्टफोन और मोबाइल प्रौद्योगिकी के ज्यादा से ज्यादा उपयोग से होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति बेहतर समझ विकसित करने की कोशिश की है।

आवेग नियंत्रण पर होता है असर
इस अध्ययन के लिए शोधार्थियों ने 91 कॉलेज छात्रों का प्रश्नावली और संज्ञानात्मक परीक्षणों द्वारा आकलन किया। शोधार्थियों ने निष्कर्षों में पाया है कि आसानी से प्रयोग में लाए जाने वाले इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का अधिकाधिक प्रयोग आवेग नियंत्रण पर दुष्प्रभाव डालता है और शीघ्र प्रतिफल पाने की प्रवृत्ति को भी बढ़ाता है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

विल्मर कहते हैं, "मोबाइल प्रौद्योगिकी का ज्यादा इस्तेमाल या बार-बार फोन चेक करने की ललक अनियंत्रित आवेगों को बढ़ाती है, और प्रतिफल मिलने की संतुष्टि को प्रभावित करती है।" यह शोध 'स्प्रिंगर' पत्रिका में प्रकाशित हुआ है।