
बिहार (Bihar) के एक गांव में रहने वाले लोग अपने घरों की छत से अब आसानी से माउंट एवरेस्ट (Mount Everest) देख सकते हैं. सोमवार को इसकी तस्वीरें सामने आईं. बिहार में लॉकडाउन की वजह से वायु प्रदूषण (Air Pollution) के स्तर में कमी आई है और हवा की क्वालिटी में सुधार हुआ है. इस वजह से बिहार के सिंहवाहिनी गांव के लोग आसानी से अपने घर से ही माउंट एवरेस्ट देख पा रहे हैं.
भारतीय वन सेवा में कार्यरत IFS प्रवीण कासवान ने इस तस्वीर को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि सिंहवाहिनी गांव के लोग अपने घर से ही माउंट एवरेस्ट देख पा रहे हैं. प्रवीण ने ट्वीट करते हुए लिखा, "जब सिंहवाहिनी, बिहार के लोगों ने फिर से अपने घरों से ही माउंट एवरेस्ट देखा. उनका कहना है कि वो दशकों बाद इसे देख पा रहे हैं."
यहां देखें ट्वीट:
When people of Singhwahini village, Bihar saw Everest from their own houses. They say this happened after decades. Courtesy @activistritu. pic.twitter.com/X0SQtZe22T
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) May 5, 2020
सबसे पहले इस तस्वीर को सिंहवाहिनी गांव की मुखिया ऋतु जायसवाल ने शेयर किया था. तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "हम सीतामढ़ी जिले के अपने गांव सिंहवाहिनी में अपनी छत से माउंट एवरेस्ट देख सकते हैं. प्रकृति खुद को संतुलित कर रही है. नेपाल के नज़दीक वाले पहाड़ तो बारिश के बाद साफ मौसम में कभी कभी दिख जाते थे. असल हिमालय के दर्शन अपने गांव से आज पहली बार हुए.
हम सीतामढ़ी जिले के अपने गाँव #सिंहवाहिनी में अपने छत से #MtEverest देख सकते हैं आज। प्रकृति खुद को संतुलित कर रही है। नेपाल के नज़दीक वाले पहाड़ तो बारिश के बाद साफ मौसम में कभी कभी दिख जाते थे। असल हिमालय के दर्शन अपने गाँव से आज पहली बार हुए।#NatureisBalancing@KashishBihar pic.twitter.com/Ss3UHAzxWN
— Ritu Jaiswal (@activistritu) May 4, 2020
प्रवीण कासवान और ऋतु जायसवाल दोनों की पोस्ट पर कई लोगों ने कमेंट्स किए हैं. एक यूजर ने लिखा, ''लॉकडाउन का सकारात्मक प्रभाव''. वहीं कई दूसरे यूजर्स ने ''खूबसूरत दृश्य'' कहते हुए तस्वीर की तारीफ की.
Positive effects of lockdown.
— DR. KAMAL GARG (@drkamalgarg1064) May 5, 2020
It's seriously beautiful
— Sonica Sinha (@wild_sonica) May 5, 2020
गौरतलब है कि इससे पहले जालंधर, श्रीनगर, उत्तर प्रदेश के सहारनपुर और पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से भी पहाड़ दिखाई देने की तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं