विश्व में 30 करोड़ लोग अवसाद से ग्रस्त: विश्व स्वास्थ्य संगठन

विश्व में 30 करोड़ लोग अवसाद से ग्रस्त: विश्व स्वास्थ्य संगठन

नई दिल्‍ली:

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के ताजा अनुमानों के मुताबिक, दुनियाभर में 30 करोड़ से अधिक लोग अवसाद से ग्रस्त हैं. संयुक्त राष्ट्र ने विश्व स्वास्थ्य दिवस से पहले गुरुवार को इन अनुमानों को जारी करते हुए कहा कि ये आंकड़ें सभी देशों के लिए एक चेतावनी है कि वे मानसिक स्वास्थ्य के बारे में दोबारा सोचें और तुरंत इसका समाधान निकालें.

डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, अवसाद से ग्रस्त लोगों की संख्या 2005 से 2015 के दौरान 18 फीसदी से अधिक बढ़ी है.  रिपोर्ट के मुताबिक, अवसाद आत्महत्या के लिए मजबूर कर देने का एक महत्वपूर्ण कारक है जिससे हर साल हजारों की संख्या में लोगों की मौत होती है.

(एजेंसियों से इनपुट)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com